नई दिल्ली :दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए विंटर एक्शन प्लान पर काम शुरू कर दिया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई अहम बैठक में इसे लेकर चर्चा की गई है. इसी बैठक में फोकस के 10 बिंदु तय किए गए हैं, जबकि 30 सितम्बर तक विंटर एक्शन प्लान फाइनल कर लिया जाएगा.
गोपाल राय प्रेस कांफ्रेंस गुरुवार को एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए गोपाल राय ने कहा कि बैठक में मुख्य तौर पर इस बात पर चर्चा हुई है कि विंटर एक्शन प्लान का फोकस क्या क्या होगा, जो सुझाव आए उसके हिसाब से 10 सूत्रीय फोकस तय किए हैं.
- पराली की समस्या
- वाहनों से होने वाला प्रदूषण
- धूल से होने वाला प्रदूषण
- कूड़ा जलाने की समस्या
- हॉटस्पॉट्स पर फोकस
- स्मॉग टावर की स्टडी (एक्सपर्ट कमिटी बनेगी)
- पड़ोसी राज्यों के साथ बातचीत
- वॉर रूम एडवांस करना
- ग्रीन ऐप अपडेशन
- केंद्रीय कमीशन से संपर्क
गोपाल राय ने बताया कि 14 सितम्बर को सचिवालय में संबंधित विभागों की रिव्यू मीटिंग होगी. ग्रीन ऐप पर आई कंप्लेंट पर डिपार्टमेंट्स का कैसा रिस्पांस रहा. आगे कैसे काम करना होगा, इस पर बातचीत होगी. इसमें तीनों निगम, NDMC, PWD, ट्रैफिक पुलिस ट्रांसपोर्ट विभाग, और जल बोर्ड जैसे तमाम अन्य विभागों से जुड़े लोग होंगे. राय ने कहा कि दिल्ली सरकार जल्दी ही अपना एक्शन प्लान लागू करेगी.