दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार ने लक्ष्मी पूजा पर खर्च किए 6 करोड़, RTI से मिली जानकारी में हुआ खुलासा

आरटीआई से जानकारी मिली है कि दीपावली के दिन दिल्ली सरकार के जरिए अक्षरधाम मंदिर में लक्ष्मी पूजन के आधे घंटे के कार्यक्रम पर 6 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. जिस पर विपक्षी दलों ने केजरीवाल पर सवाल उठाए हैं.

delhi-government-spent-6-crores-on-lakshmi-puja
दिल्ली सरकार ने लक्ष्मी पूजा पर खर्च किए 6 करोड़ रुपये

By

Published : Dec 22, 2020, 8:55 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 10:37 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना काल में दिल्ली सरकार के जरिए अक्षरधाम मंदिर में दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन का भव्य आयोजन किया गया था. आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार इस आधे घंटे के कार्यक्रम पर 6 करोड़ रुपय खर्च हुए थे, यानी इस पूजा पर प्रति मिनट लगभग 20 लाख रुपय खर्च हुए थे.

लक्ष्मी पूजा पर खर्च किए 6 करोड़ रुपये



आरटीआई से मिली जानकारी

आरटीआई एक्टिविस्ट साकेत गोखले के जरिए मांगी गई जानकारी के जवाब में दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग ने दी. जानकारी के अनुसार यह पूरा कार्यक्रम दिल्ली सरकार का आधिकारिक कार्यक्रम था. आधे घंटे के इस कार्यक्रम पर 6 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

कांग्रेस ने उठाए सवाल

पर्यटन विभाग की दी गई जानकारी के बाद से ही दिल्ली सरकार पर इस आयोजन को लेकर अब लगातार सवाल उठ रहे हैं. दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का असली मकसद बस अपना चेहरा चमकाना है. कोरोना काल में अपना चेहरा चमकाने के लिए उन्होंने 30 मिनट के आयोजन पर छह करोड़ रुपये खर्च कर दिए, जबकि उस समय डॉक्टर, सफाई कर्मचारी वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे थे.

अक्षरधाम मंदिर में हुआ था भव्य आयोजन

गौरतलब है कि 14 नवंबर को दीपावली के दिन दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दिल्ली सरकार ने लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया था, जिसमें दिल्ली सरकार के सभी मंत्री और विधायक शामिल हुए थे. आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार इस आधे घंटे के आयोजन पर 6 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. जिसके बाद से ही दिल्ली सरकार के इस आयोजन पर सवाल उठ रहे हैं.

Last Updated : Dec 22, 2020, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details