नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने सेवा विभाग के सचिव को आशीष मोरे को बदलने और उनकी जगह एके सिंह को तैनात करने का प्रस्ताव बुधवार को उपराज्यपाल को भेजा है. सूत्रों की मानें तो आज सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक में अधिकारियों ने सर्विस सेक्रेटरी हटाए जाने पर असहमति नहीं जताई. इसके बाद दिल्ली सरकार ने सेवा विभाग के सचिव आशीष मोरे को हटाकर एके सिंह को सर्विस सेक्रेटरी बनाने का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा.
सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के अनुसार अब उपराज्यपाल निर्वाचित सरकार की सलाह मानने के लिए बाध्य हैं और इसलिए माना जा रहा है कि आशीष मोरे को हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के पूरे आसार हैं. 11 मई को सुप्रीम कोर्ट ने सर्विसेस के मामले में चुनी हुई सरकार को अधिकार देने का आदेश दिया था. इसके कुछ देर बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सेवा विभाग के सचिव आशीष मोरे को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी कर दिया.
यह भी पढ़ेंः CM केजरीवाल ने कहा- दिल्ली वाले जल्दी ही सीधे टोंटी से मुंह लगाकर पी सकेंगे पानी