दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Services Secretary Transfer Case: दिल्ली सरकार ने सर्विसेज सचिव बदलने का प्रस्ताव LG को भेजा - change services secretary

दिल्ली सरकार ने सर्विसेज सेक्रेटरी को बदलने का प्रस्ताव LG को भेज दिया है. IAS आशीष मोरे की जगह IAS एके सिंह के नाम की अनुशंसा की गई है.

dfd
df

By

Published : May 17, 2023, 9:01 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने सेवा विभाग के सचिव को आशीष मोरे को बदलने और उनकी जगह एके सिंह को तैनात करने का प्रस्ताव बुधवार को उपराज्यपाल को भेजा है. सूत्रों की मानें तो आज सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक में अधिकारियों ने सर्विस सेक्रेटरी हटाए जाने पर असहमति नहीं जताई. इसके बाद दिल्ली सरकार ने सेवा विभाग के सचिव आशीष मोरे को हटाकर एके सिंह को सर्विस सेक्रेटरी बनाने का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा.

सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के अनुसार अब उपराज्यपाल निर्वाचित सरकार की सलाह मानने के लिए बाध्य हैं और इसलिए माना जा रहा है कि आशीष मोरे को हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के पूरे आसार हैं. 11 मई को सुप्रीम कोर्ट ने सर्विसेस के मामले में चुनी हुई सरकार को अधिकार देने का आदेश दिया था. इसके कुछ देर बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सेवा विभाग के सचिव आशीष मोरे को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी कर दिया.

यह भी पढ़ेंः CM केजरीवाल ने कहा- दिल्ली वाले जल्दी ही सीधे टोंटी से मुंह लगाकर पी सकेंगे पानी

हालांकि, उसके बाद वह अपने कार्यालय से चले गए. दो दिन पहले मंत्री ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा. इसके बाद वे दफ्तर तो पहुंचे, लेकिन अपने ही विभाग में वे सेवा दे रहे थे. बुधवार को हुई बैठक में आशीष मोरे को सचिव पद की जगह एके सिंह को तैनात करने का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा है.

बता दें, दिल्ली सरकार में सर्विसेज को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार शाम को सिविल सेवा बोर्ड की बैठक बुलाई गई, लेकिन इसमें मुख्य सचिव उपस्थित नहीं हुए. दिल्ली सरकार के सेवा विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज रात 9:30 बजे तक दिल्ली सचिवालय में बैठक शुरू होने का इंतजार करते रहे, लेकिन मुख्य सचिव नरेश कुमार की व्यस्तता और उनके उपस्थित नहीं होने के चलते यह बैठक नहीं हो सकी थी.

यह भी पढ़ेंः First Rapid Rail: RapidX में महिलाओं के लिए होगा 72 सीटों वाला सेपरेट कोच, जानें और क्या होगी सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details