नई दिल्ली :दिल्ली सरकार ने मेयर चुनाव कराने के लिए चार अलग-अलग तारीखों का प्रस्ताव उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के पास भेजा है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुताबिक, 18, 20, 21 और 24 जनवरी को मेयर चुनाव कराने का प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास भेजा गया है. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इससे पहले दिल्ली एमसीडी कमिश्नर की तरफ से शपथ ग्रहण के साथ मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव कराने के मद्देनजर दिल्ली सरकार को जो फाइल भेजी थी. उसमें 30 जनवरी की तारीख का सुझाव दिया गया था.
गुरुवार देर शाम सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर के साथ स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव और पार्षदों की शपथ ग्रहण 18, 20, 21 और 24 जनवरी को कराने का सुझाव उपराज्यपाल को भेजा गया है. साथ ही यह अनुरोध भी किया गया है कि दिल्ली एमसीडी पिछले 8 महीने से बिना मेयर के काम कर रही है. अब जब एमसीडी के प्रमुख चुनाव संपन्न हो गए हैं तो नए पार्षदों की शपथ ग्रहण के साथ मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को कराने और देरी नहीं करना चाहिए. ताकि दिल्ली एमसीडी में सभी प्रशासनिक गतिविधियों और और जरूरी काम समय से हो सके.