नई दिल्ली: यदि आप दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में छठी से आठवीं क्लास में अपने बच्चे का दाखिला कराना चाहते हैं, लेकिन किसी कारणवश देरी हो गई है तो घबराने की जरूरत नहीं है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छठी से लेकर आठवीं क्लास में दाखिला साल भर मिलेगा. हालांकि दाखिला साल भर मिलने वाले इस प्रवेश पर स्कूल प्रमुख की स्वीकृति अहम होगी. क्योंकि साल भर चलने वाले इस दाखिला प्रोसेस की निगरानी खुद स्कूलों के प्रमुख करेंगे. दरअसल, राइट टू एजुकेशन अधिनियम के तहत साल भर छठी से लेकर आठवी तक दाखिले लिए जाएंगे. वहीं, इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने अपने परिपत्र में साल भर का कैलेंडर भी जारी कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है शिक्षा विभाग के कैलेंडर में...
जुलाई तक छठी से नौवीं कक्षा में प्रवेश शिक्षा विभाग ने अपने सालाना कैलेंडर में बताया है कि छठी से नौवीं क्लास में दाखिला की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दाखिला के लिए तीन चरण बनाए गए हैं. पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. दूसरा चरण 1 मई से शुरू हो गया है जो 20 मई तक चलेगा. वहीं दाखिला का तीसरा चरण जुलाई में शुरू होगा. जो अभिभावक अब तक दाखिला के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वह आवेदन कर लें.
स्कूलों में आज से गर्मी की छुट्टी
शिक्षा विभाग के सालाना कैलेंडर के अनुसार, 11 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी. सर्दियों की छुट्टी 1 जनवरी 2024 से लेकर 15 जनवरी 2024 तक रहेगी. इसके अलावा 18 सरकारी छुट्टी भी तय की गई है.