नई दिल्ली :दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का सपना साकार हो सकेगा. सरकार 9वीं और 11वीं क्लास के छात्रों को IIT-JEE/NEET प्रवेश परीक्षा की कोचिंग उपलब्ध कराएगी. छात्रों के सपने साकार हो सकें इसके लिए शिक्षा निदेशालय प्रतिष्ठित कोचिंग इंस्टिट्यूट की मदद लेगा. यह कोचिंग ऑफलाइन और पूरी तरह से फ्री होगी.
बता दें कि इसे लेकर शिक्षा निदेशालय के द्वारा प्रस्ताव मांगे गए हैं. इस संबंध में एडिशनल डायरेक्टर एजुकेशन की ओर से निविदा जारी कर दी गई है. जारी की गई निविदा के तहत 27 जुलाई शाम 4 बजे तक आवेदन करना होगा. संबंधित कोचिंग इंस्टीट्यूट को सभी जरूरी दस्तावेज के साथ http://govtprocurement.delhi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
वहीं कोचिंग के लिए छात्रों का चयन शिक्षा निदेशालय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से करेगा, जिसके लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से कोचिंग संस्थान का पैनल तैयार किया जा रहा है. वहीं हर वर्ष शिक्षा निदेशालय की ओर से लगभग 300 छात्रों को कोचिंग उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है. जिसमें 150 छात्र 9वीं और 150 छात्र 11वीं क्लास से चयनित किए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक 9वीं क्लास के छात्रों के 4 वर्षीय IIT-JEE कोचिंग में 100 छात्र और 50 छात्र को NEET परीक्षा की कोचिंग मिलेगी. इसी तरह से 11वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्रों को 2 वर्ष तक कोचिंग मिलेगी. जिसमें 100 छात्रों को IIT-JEE और 50 छात्रों को NEET परीक्षा की कोचिंग मिलेगी. यह कोचिंग ऑफलाइन होगी.
बता दें कि कोचिंग के लिए शिक्षा निदेशालय ने कुछ मानक तय किए हैं. जिसके मुताबिक छात्रों के चयन के लिए शिक्षा निदेशालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. इसमें चयनित होने वाले छात्रों की सूची बनाई जाएगी. चयनित छात्रों के लिए काउंसलिंग सत्र आयोजित किए जाएंगे. उसके बाद वह बनाई जा रही नि:शुल्क कोचिंग योजना का लाभ उठाकर अपना सपना साकार कर सकेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप