दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'विदेशों में पढ़ाई जा रही दिल्ली के सरकारी स्कूलों की ऑनलाइन पाठ्यसामग्री' - विदेशों में पढ़ाया जा रहा दिल्ली के स्कूलों का सिलेबस

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. इसको लेकर शिक्षा निदेशालय की ओर से दो यूट्यूब चैनल भी बनाए गए हैं. वहीं मनीष सिसोदिया का दावा है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए ई-पाठ्यक्रम को 20 से अधिक देशों में उपयोग किया जा रहा है.

Syllabus of Delhi government schools being taught abroad
विदेशों में पढ़ाया जा रहा दिल्ली के सरकारी स्कूलों का सिलेबस

By

Published : Dec 24, 2020, 11:44 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना महामारी के चलते इन दिनों दिल्ली के सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है. वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों द्वारा बनाई गई ऑनलाइन पाठ्य सामग्री का 20 से अधिक देशों में उपयोग किया जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने शिक्षकों को बधाई दी और दिल्ली की शिक्षा नीति में बड़ी उपलब्धि बताया.

विदेशों में पढ़ाया जा रहा दिल्ली के स्कूलों का सिलेबस
दिल्ली के स्कूलों के ऑनलाइन पाठ्यक्रम को विदेशों में मिली पहचानबता दें कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. इसको लेकर शिक्षा निदेशालय की ओर से दो यूट्यूब चैनल भी बनाए गए हैं. वहीं मनीष सिसोदिया का दावा है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए ई-पाठ्यक्रम को 20 से अधिक देशों में उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यूएस, यूके, जर्मनी, सिंगापुर, न्यूजीलैंड, कनाडा, मलेशिया, नेपाल और रशिया सहित कई देशों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों द्वारा तैयार किये गए ऑनलाइन पाठ्यक्रम को पहचान मिल रही है और वह इसे उपयोग में भी ला रहे हैं.

ये भी पढ़ें-गौतम गंभीर ने साधा केजरीवाल पर निशाना, कहा- 25 लाख प्रवासियों को दिल्ली से निकाला



शिक्षकों ने कम समय में तैयार की वैश्विक स्तर की ई-पाठ्यसामग्री
वहीं इस उपलब्धि के लिए शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों ने बहुत ही कम समय में ऑनलाइन एजुकेशन के लिए वैश्विक स्तर की पाठ्य सामग्री तैयार की है. साथ ही कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि दुनिया के 20 से अधिक देशों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों द्वारा बनाए गई पाठ सामग्री पढ़ाई जा रही है.


शिक्षा निदेशालय यूट्यूब के जरिये करा रहा है छात्रों की पढ़ाई
बता दें कि दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से दो यूट्यूब चैनल बनाये गए हैं जिसमें कोर अकादमिक यूनिट क्लास 12वीं के लिए और कोर अकादमिक यूनिट क्लास ग्यारहवीं के लिए है जहां शिक्षक सभी ई-लर्निंग कंटेंट उपलब्ध कराते हैं और विभिन्न विषयों के लाइव लेक्चर देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details