दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डांस इंडिया डांस में सरकारी स्कूल की छात्रा ने दिखाया हुनर

दिल्ली सरकार की शिक्षा निदेशालय सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा के साथ जो छात्र डांस, गायक, कलाकार बनने का सपना बुन रहे हैं उनके लिए भी स्कूलों में ट्रेनिंग दी जा रही है. इसी कड़ी में एक छात्रा ने देश के सबसे बड़े रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में अपने हुनर को दुनिया के सामने रखा.

delhi news
स्कूल की छात्रा ने दिखाया हुनर

By

Published : Nov 23, 2022, 5:14 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अगर उनके हुनर के अनुसार मंच मिले तो वो भी अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. दरअसल, दिल्ली सरकार की शिक्षा निदेशालय सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा देने के क्रम में प्रयासरत है. वहीं जो छात्र डांस, गायक, कलाकार बनने का सपना बुन रहे हैं उनके लिए भी स्कूलों में ट्रेनिंग दी जा रही है. यही वजह है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र अपने हुनर का परचम लहरा रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के एक सरकारी स्कूल से है जहां एक छात्रा ने देश के सबसे बड़े रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में अपने हुनर को दुनिया के सामने रखा.

डांस इंडिया डांस 5 शो में दिल्ली के पहाड़गंज स्थित गवर्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा सादिया ने हिस्सा लिया है और अपने डांस से शो के जज के दिलों पर छाप छोड़ दी है. सरकारी स्कूल की छात्रा दिल्ली से निकलकर मुंबई पहुंची. इसे लेकर स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षक काफी गदगद हैं. वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग ने भी सादिया का वीडियो जारी कर शुभकामनाएं दी है.

स्कूल की छात्रा ने दिखाया हुनर


दिल्ली सरकार कि शिक्षा निदेशालय ने ट्विटर पर ट्वीट किया. जिसमें लिखा था मिलिए सादिया से, पहाड़गंज स्थित गवर्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं और डांस इंडिया डांस 5 में उन्होंने हिस्सा लिया. देखिए अपने सुपर हुनर के दम पर शानदार प्रदर्शन से जज का दिल जीत लिया. विभाग ने सादिया को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी. साथ ही स्कूल प्रमुख और स्कूल के शिक्षकों को भी शुभकामनाएं दी, जिन्होंने छात्र सादिया को उनके हुनर को आगे ले जाने के लिए प्रेरित किया. गौर करने वाली बात यह है कि इस शो में हर साल देश भर से बच्चे ऑडिशन देते हैं और अब इस कड़ी में दिल्ली के सरकारी स्कूल के छात्र भी हिस्सा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें :बीजेपी ने जारी किया सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो, होटल का खाना खाते दिखे मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details