नई दिल्ली: करीब 11 महीने के लंबे अंतराल के बाद राजधानी दिल्ली में 9वीं और 11वीं के बच्चों के लिए स्कूल दोबारा से खुल गए हैं. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया गांधीनगर स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय पहुंच कर बच्चों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया.
कुछ दिन पहले भी 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोले गए थे. कोरोना काल में भी बच्चे ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे थे और रेगुलर क्लास में भी बच्चे आकर खुश हैं. कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. लेकिन हम यह नहीं कह सकते कि किसी दिन कोरोना का कोई मामला नहीं आएगा. हम जिंदगी का नॉर्मल होने का इंतजार नहीं कर सकते हैं.
पढ़ाई पर पड़ता था फर्क
गांधीनगर स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि ऑनलाइन और रेगुलर क्लास की पढ़ाई में फर्क है. ऑनलाइन क्लास में बच्चे बहुत अच्छे से अपना डाउट नहीं कर पाते थे, लेकिन रेगुलर क्लास होने से बच्चे अब आसानी से चीजों को समझ सकते हैं. ऑनलाइन क्लास में भी हम बच्चों को रोज होमवर्क और असाइनमेंट देते थे और बच्चे भी उसे बना कर भेजते थे.