नई दिल्लीः कल यानी मंगलवार को दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत अपना पहला बजट पेश करेंगे. सोमवार को पिछले बजट का लेखा-जोखा पेश करते हुए उन्होंने कहा कि आउटकम बजट 2023-24 तैयार करने का कार्य योजना विभाग द्वारा जल्दी किया जाएगा और आउटकम बजट की प्रति सभी सदस्यों को भेजी जाएगी. इसे योजना विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यह हमारा पहला बजट है, अच्छा होता कि हर बार की तरह मनीष सिसोदिया ही बजट पेश करते. बता दें, दिल्ली शराब घोटाले में सिसोदिया को CBI और ED ने गिरफ्तार किया. इस कारण से उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह गहलोत को वित्त मंत्री बनाया गया है. अबआइए पहले जानते हैं, आउटकम बजट है क्या...
उदाहरण के लिए अगर सरकार ने बजट में एक मोहल्ला क्लीनिक खोलने का ऐलान किया और इस मद में पांच करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा तो चालू वित्त वर्ष में वह मोहल्ला क्लीनिक खोला गया या नहीं यह आउटपुट है. लेकिन मोहल्ला क्लीनिक खोलने का जो उद्देश्य था कि इससे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिली या नहीं. मकसद भी हल हुआ कि नहीं यह आउटकम है. जिसे सरकार बजट से पहले अपने आउटकम बजट में बताती है.
ऊर्जाःबिजली विभाग ने प्रतिमाह 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को निःशुल्क में 100 फीसदी की सब्सिडी दी. प्रतिमाह 201 से 400 यूनिट बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 800 रुपये तक की सब्सिडी दी गई. रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 48.86 लाख घरेलू उपभोक्ता सब्सिडी प्राप्त करने के पात्र हैं और 75 फीसदी घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ मिला. दिल्ली में कुल बिजली आपूर्ति के नवीनीकरण ऊर्जा का हिस्सा 15 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी कर दिया गया है.
लोक निर्माण विभागःपिछले साल बजट में लोक निर्माण विभाग से संबंधित योजनाओं का ऐलान किया गया था, उनमें जन सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर 2.80 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने के लक्ष्य के तहत दिसंबर 2022 तक 2.06 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सरकारी कार्यालयों भवनों में 1304 रूफटॉप सोलर संयंत्र लगाए गए. निजी भवनों में 957 रूफटॉप सोलर संयंत्र लगाए गए हैं.