नई दिल्ली :दिल्ली सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना जहां झुग्गी, वहीं मकान पर ब्रेक लग गया है. दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है इस योजना के अंतर्गत दिल्ली में जो मकान बनाए जा रहे थे. उन मकानों को केंद्र सरकार ने अपनी योजना 'अफॉर्डेबल रेंटल हाउस स्कीम' के तहत दिए जाने को कहा है. इसीलिए अब लोगों को जहां झुग्गी वहीं मकान नहीं दिए जाएंगे.
इसको लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार पर सांठगांठ का आरोप लगाया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस नेता हरि शंकर ने कहा साल 2013 में कांग्रेस की ओर से झुग्गियों के लिए पक्के मकान की जो योजना लाई गई थी.
उसी को लेकर दिल्ली में मकान बनाए जा रहे थे. करीब 47,000 घर बन चुके हैं. लेकिन इन मकानों को आवंटित करने की जगह केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार इसमें सांठगांठ कर रही है.
ये भी पढ़ें- 'जहां झुग्गी, वहीं मकान' योजना से पलटी दिल्ली सरकार, केंद्र को बताया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता हरिशंकर ने कहा दिल्ली के 20 लाख लोगों के लिए कांग्रेस साल 2013 में योजना लेकर आई थी जिसके अंतर्गत तीन प्रोजेक्ट चलाए गए थे और इसमें कई मकान बन कर तैयार भी हो चुके हैं, लेकिन जब आवंटित करने की बात आई तो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आपस में ही अपने अपने स्वार्थों को साधने में लगी हुई है.