नई दिल्ली:दिल्ली सरकार ने त्यागराज स्टेडियम में बिजनेस ब्लास्टर इन्वेस्टमेंट समिट एक्सपो का आयोजन किया है. इस बिजनेस ब्लास्टर इन्वेस्टमेंट समिट एक्सपो में 126 टीमें हिस्सा ले रही हैं. दिल्ली सरकार ने इस एक्सपो को देखने के लिए देश भर के उद्यमियों को आमंत्रित किया है. जिससे कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के आईडिया को देखकर उनमें निवेश करें और उनके स्टार्टअप को बढ़ावा मिल सके. इस बिजनस ब्लास्टर एक्स्पो में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया भी छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचेंगे.
बता दें कि ये बिजनेस ब्लास्टर बच्चे दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में 11वीं और 12वीं क्लास के छात्र हैं. सरकार के द्वारा स्कूलों में एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम चलाया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को दो हज़ार रुपए सीड मानी दिया गया है. कई चरण के चयन के बाद बिजनेस ब्लास्टर एक्सपो के लिए हजार बच्चों में से 126 बिजनेस ब्लास्टर टीम का चयन किया गया है जिन्हें त्यागराज स्टेडियम में अपने आइडिया को प्रदर्शित करने का मौका मिला है.