दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार ने दिया पार्षदों के फंड वृद्धि पर रोक का आदेश, AAP ने जताई खुशी - दिल्ली सरकार म आदमी पार्टी आदेश खुशी

दिल्ली सरकार के शहरी विकास विभाग ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम को आदेश जारी किया है कि पार्षदों का फंड बढ़ाने के प्रस्ताव पर रोक लगाया जाए. आम आदमी पार्टी में सरकार के इस आदेश पर खुशी जताई है.

Delhi government ordered ban on councilors  fund increase
आम आदमी पार्टी निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक

By

Published : Jan 28, 2021, 7:14 PM IST

नई दिल्ली: बीते दिनों बजट पेश करने के दौरान उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने पार्षदों का फंड बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया था. इसके अनुसार, पार्षदों का फंड 25 लाख से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ कर दिया गया था. आम आदमी पार्टी ने इसका विरोध किया था. अब दिल्ली सरकार ने उस फंड वृद्धि पर रोक लगाने का आदेश दिया है. दिल्ली सरकार के शहरी विकास विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी किया है.

आम आदमी पार्टी निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक



शहरी विकास विभाग का आदेश

शहरी विकास विभाग ने इसे लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर को पत्र लिखा है. इस पत्र में उत्तरी दिल्ली नगर निगम की खस्ताहाली का जिक्र किया गया है और यह भी कहा गया है कि निगम अपने कर्मचारियों तक को सैलरी नहीं दे पा रहा है. इस पत्र में यह भी कहा गया है कि कोरोना से पैदा हुए हालात के कारण सांसदों और विधायकों के फंड पर रोक लगाया गया है, ऐसे में पार्षदों का फंड कैसे बढ़ाया जा सकता है.

पार्षदों के फंड वृद्धि पर रोक का आदेश
5-6 महीने से नहीं मिली सैलरीदिल्ली सरकार के इस आदेश पर आम आदमी पार्टी ने खुशी जताई है. आम आदमी पार्टी की तरफ से निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने इस पर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दुर्गेश पाठक ने कहा कि कोरोना काल में जान दांव पर लगाकर ड्यूटी करने वालों तक की सैलरी 5-6 महीने से नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: MCD सफाई कर्मचारी ने कहा- पूरा वेतन मिलने तक हड़ताल रहेगी जारी

उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल सरकार का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने कर्मियों के हित में इस प्रस्ताव को वापस लेने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details