नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को अब भी दिल्ली सरकार की तरफ से 600 रुपये रोजाना विधानसभा संपर्क भत्ता के रूप में मिल रहा है. इतना ही नहीं एक हजार रुपये प्रतिदिन दैनिक भत्ता भी उन्हें सरकार भुगतान कर रही है. यह जानकारी आरटीआई के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में विभाग ने दी है.
कुल 48 हजार मिल रहा है दैनिक भत्ता :तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन को क्या अब भी सरकार की तरफ से वेतन व अन्य भत्ते भी मिल रहे हैं ? इस संबंध में अजय वासुदेव नामक शख्स ने दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग में आरटीआई लगाकर जानकारी मांगी थी. अजय ने इस वर्ष जून से लेकर अक्टूबर महीने तक सत्येंद्र जैन को सरकार की तरफ से वेतन व भत्ते क्या मिले हैं, इसकी जानकारी मांगी थी. सामान्य प्रशासन विभाग के सूचना अधिकारी की तरफ से 15 नवंबर जो लिखित जवाब दिया गया, उसमें यह बताया गया है कि बतौर मंत्री सत्येंद्र जैन को वेतन व भत्ते मिलना जारी है. अब भी प्रतिमाह सत्येंद्र जैन को यह मिल रहा है. वेतन के अलावा एक मंत्री को अपने विधानसभा क्षेत्र में संपर्क भत्ता के नाम पर प्रतिदिन 600 रुपये यानी महीने का 18 हजार रुपये अब भी सत्येंद्र जैन को मिल रहे हैं. साथ ही 1000 रुपये रोज दैनिक भत्ता (महीने का 30 हजार) भी मिल रहा है.