दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निर्भया के दोषियों की फांसी के टलने की नहीं बची कोई संभावना: राजेंद्र पाल गौतम - nirbhaya convict vinay sharma

शुक्रवार को दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने निर्भया मामले में दोषियों को फासं देने पर कहा कि निर्भया के दोषी चाहे अब कुछ भी करें लीगल लूपहोल के तहत उन्होंने जो लाभ लेना था ले लिया. अब कोई लाभ नहीं मिलने वाला है.

rajendra pal gautam on nirbhaya convicts hanging
निर्भया के दोषियों की फांसी पर बोले राजेंद्र पाल गौतम

By

Published : Mar 13, 2020, 8:40 PM IST

नई दिल्ली: निर्भया कांड के सभी दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी हो चुका है. जिसके मुताबिक 20 मार्च को चारों दोषियों को फांसी दी जाएगी. पिछले कई महीनों से कानूनी लूपहोल के सहारे फांसी की तारीख टलवाने की दिशा में सभी दोषी कोशिश कर रहे थे. शुक्रवार को भी दोषी विनय शर्मा ने दिल्ली हाई कोर्ट में दोषियों को फांसी दिए जाने की प्रक्रिया पर ही सवाल उठाते हुए अर्जी दायर की.

निर्भया के दोषियों की फांसी पर बोले राजेंद्र पाल गौतम

'अब कोई लाभ दोषियों को नहीं मिलेगा'

दोषी विनय शर्मा की तरफ से वकील एपी सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि राष्ट्रपति के पास जो दया याचिका भेजी गई थी, उसे खारिज करने से पहले दिल्ली सरकार के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन से अनुमति नहीं ली गई है. इसीलिए यह गलत है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि निर्भया के दोषी चाहे अब कुछ भी करें लीगल लूपहोल के तहत उन्होंने जो लाभ लेना था ले लिया. अब कोई लाभ नहीं मिलने वाला है. जो डेथ वारंट जारी हुआ है इस पर फांसी होनी ही है.

फांसी के लिए नया डेथ वारंट जोरी

मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा राष्ट्रपति के पास दया याचिका खारिज हो गई. सुप्रीम कोर्ट में अब कोई मामला नहीं है. फांसी के लिए नया डेथ वारंट भी जारी हो चुका है. अब दोषियों के बचाव करने वाले वकील अपनी जो कार्रवाई करें, लेकिन कानूनी तौर पर अब कुछ नहीं हो सकता है. सभी दोषियों को फांसी मिलकर ही रहेगी.समाप्त, आशुतोष झा

ABOUT THE AUTHOR

...view details