नई दिल्ली:देश के कई हिस्सों से कोरोना के नए वेरिएंट और मामलों में बढ़ोतरी की ख़बरें आने लगी हैं. जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार भी अपनी तैयारियां पूरी कर लेना चाहती है. पिछले कई महीनों से इंतजामों का दावा कर रही दिल्ली की केजरीवाल सरकार सबसे पहले होम आइसोलेशन से मरीज़ों के लिए पुख्ता तैयारी कर रही है. इसके लिए बकायदा एक कंपनी हायर की गई है, जो मरीज़ों के इलाज से लेकर उनकी मनोस्थिति पर भी ध्यान देगी. तीन महीने में प्रोजेक्ट के लिए 2.5 करोड़ तक के व्यय का बजट निर्धारित किया गया है.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी हायर करने के पीछे लोगों को बेहतर सुविधाएं देना है. इस कंपनी को रोजाना 1200 नए मरीज़ों की औसतन संख्या के हिसाब से टेंडर दिया जाएगा. किसी भी संक्रमित व्यक्ति को रोजाना कॉल कर हाल चाल पूछने से लेकर टेम्परेचर मॉनिटरिंग, ऑक्सीजन सैचुरेशन, टेलेफ़ोनिक काउंसलिंग और सभी रिकॉर्ड सरकार को मुहैया कराने की ज़िम्मेदारी इस कंपनी की होगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना के नए वेरिएंट पर बोले गोपाल राय, बचाव के इंतजाम पूरे, लेकिन लोग भी रहें सावधान
अधिकारी ने बताया कि होम आइसोलेशन के लिए मरीज़ों को दस दिन तक नियमों का पालन करना होगा. कंपनी के प्रतिनिधि इन दिनों में हर अगले मानक का ध्यान रखेंगे और इस संबंध में जानकारी सरकार को मुहैया कराएंगे. स्थिति खराब होने पर मरीज को एम्बुलेंस कर अस्पताल भेजे जाने की सलाह दी जाएगी. साथ ही दस दिन तक होम आइसोलेशन पूरा करने वालों को दोबारा टेस्ट नहीं कर उनका समय पूरा मान लिया जाएगा.