नई दिल्ली:राजधानीदिल्ली में बाढ़ की स्थिति में सुधार आने लगा है. यमुना नदी के घटते जलस्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को हटाने का आदेश दिया है.
बता दें, दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 13 जुलाई को बढ़ते यमुना के जलस्तर के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सिंघू सहित चार सीमाओं से शहर में आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहनों को छोड़कर भारी माल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था. गौरतलब है कि यमुना के जलस्तर में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि सोमवार को जलस्तर बढ़ा था, लेकिन रात के बाद से जलस्तर में फिर से गिरावट दर्ज की गई है. जिसके बाद सरकार की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है.
दिल्ली सचिवालय में भरा बारिश का पानी: यमुना नदी का जल स्तर कभी कम हो रहा है तो कभी बढ़ रहा है. इसी बीच दिल्ली सचिवालय में आज दोपहर के बाद हुई तेज और झमाझम बारिश के बाद सचिवालय के अंदर फिर से पानी भर गया है. सचिवालय में जब पानी भरा तो बीजेपी ने ट्वीट कर केजरीवाल पर निशाना साधा है बीजेपी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि केजरीवाल जी कहां हैं? आपकी दिल्ली डूब रही है? वैसे, जो निकम्मा मुख्यमंत्री दिल्ली सचिवालय को डूबने से नहीं बचा पा रहा है, उससे दिल्ली को बचाने की क्या उम्मीद करें!