नई दिल्ली: दिल्ली सचिवालय में आज से ग्रीन वार रूम 24 घंटे के लिए शुरू किया जाएगा. वायु प्रदूषण की निगरानी और शिकायतों के निवारण के लिए बनाया गया यह नियंत्रण केंद्र मंगलवार 3 अक्टूबर से 24 घंटे काम करना शुरू कर देगा. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय इसे लॉन्च करेंगे. ग्रीन वार रूम से दिल्ली में प्रदूषण के रोकथाम में मदद मिलेगी. इसमें एयर क्वालिटी इंडेक्स की निगरानी के लिए अत्याधुनिक उपकरण रहेंगे. साथ ही वैज्ञानिक और विशेषज्ञों का दल भी काम करेगा.
दिल्ली में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 28 विभागों के साथ मिलकर एक विंटर एक्शन प्लान बनाया है. इस विंटर एक्शन प्लान में 15 बिंदु निर्धारित किए गए हैं, जिन पर काम कर दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम की जाएगी. इस 15 पॉइंट में 1 पॉइंट ग्रीन वार रूम है. यह ग्रीन वार रूम दिल्ली सचिवालय में है, जो आज से शुरू हो रही है
ग्रीन दिल्ली मोबाइल एप्लीकेशन से जुड़ेगा ग्रीन वार रूम :ग्रीन वार रूम से ही ग्रीन दिल्ली मोबाइल एप्लीकेशन पर आने वाली शिकायतों की स्थिति पर नजर रखी जाएगी. जिससे दिल्ली में प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सके. दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए 28 विभाग काम कर रहे हैं. ग्रीन वार रूम सभी विभागों के बीच समन्वय का काम करेगा. इतना ही नहीं ग्रीन वार रूम दिल्ली में निर्माणाधीन साइट्स, मिक्सर प्लांट, कूड़ा जलने, धूल प्रदूषण आदि के दिशा निर्देशों को लागू करने की दिशा में काम करता है.