नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली सरकार की 180 नए वेबसाइट का शुभारंभ किया है. दिल्ली सरकार के तमाम विभागों और सेवाओं से संबंधित जानकारियां इस वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध होगी. पहले वेबसाइट में कई खामियां होने के चलते, लोगों को पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाती थी. किसी भी आवेदन को भरने में काफी परेशानी होती थी. इन सब को देखते हुए वेबसाइट को अपडेट किया जा रहा था, जो अब पूरा हो गया है. अब सभी वेबसाइट को खोलने और चलाने में काफी सहूलियत होगी. दिल्ली सरकार का दावा है कि सभी जानकारियां वेबसाइट पर उपलब्ध है.
दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि वर्ष 2007-08 के बाद से दिल्ली सरकार की वेबसाइट तकनीकी रूप से अपग्रेड नहीं हुआ था. इससे कई तरह की परेशानियों से लोगों को सामना करना पड़ता था. किसी विभाग से संबंधित सूचना हासिल करने के लिए लोग वेबसाइट पर जाते थे, तो वेबपेज नहीं खुलता था.
कैलाश ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली सरकार ने लोगों के लिए कई सारी सेवाएं और सुविधाएं शुरू की थी. उस दौरान जब उसका इस्तेमाल करने के लिए लोग वेबसाइट जाते थे, तो इस्तेमाल करने वालों की संख्या अचानक बढ़ने से वेबसाइट क्रैश कर जाता था. उन्होंने बताया कि पास, परमिट आदि के लिए रजिस्ट्रेशन तक में काफी समय लगता था. अब सरकारी वेबसाइटों के अपडेट होने से यह परेशानी नहीं होगी.
2008 में बनाई गई वेबसाइट:मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की सरकारी वेबसाइटों को सूचना प्रद्योगिकी विभाग द्वारा समृद्ध करने के लिए सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में यह वेबसाइट बनाई गई थी. तब मोबाइल, टैब पर देखने, इस्तेमाल करने का प्रचलन कम था. अब मोबाइल पर लोग इसे आसानी से देख सके, इसके लिए वेबसाइट को बेहतर बनाया गया है. बताया गया कि अब अधिक लोड पड़ने पर भी कोई परेशानी नहीं होगी. सरकारी वेबसाइट जिसे तकनीकी तौर पर और समृद्ध किया गया है, इसके इस्तेमाल में अगर कोई परेशानी होती है तो उसे तुरंत दूर किया जाएगा. विभाग इस पर नजर रखेंगी.