दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Govt Website: अब एक क्लिक में उपलब्ध होंगी सारी जानकारियां, केजरीवाल ने की 180 नई वेबसाइट लॉन्च

दिल्ली सरकार ने 180 नई वेबसाइट का शुभारंभ किया है. अब लोगों को एक ही क्लिक में दिल्ली सरकार की सभी सेवाएं और जानकारियां आपके सामने उपलब्ध होगी.

15 साल बाद वेबसाइट हुआ अपडेट
15 साल बाद वेबसाइट हुआ अपडेट

By

Published : Apr 25, 2023, 1:37 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 4:19 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली सरकार की 180 नए वेबसाइट का शुभारंभ किया है. दिल्ली सरकार के तमाम विभागों और सेवाओं से संबंधित जानकारियां इस वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध होगी. पहले वेबसाइट में कई खामियां होने के चलते, लोगों को पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाती थी. किसी भी आवेदन को भरने में काफी परेशानी होती थी. इन सब को देखते हुए वेबसाइट को अपडेट किया जा रहा था, जो अब पूरा हो गया है. अब सभी वेबसाइट को खोलने और चलाने में काफी सहूलियत होगी. दिल्ली सरकार का दावा है कि सभी जानकारियां वेबसाइट पर उपलब्ध है.

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि वर्ष 2007-08 के बाद से दिल्ली सरकार की वेबसाइट तकनीकी रूप से अपग्रेड नहीं हुआ था. इससे कई तरह की परेशानियों से लोगों को सामना करना पड़ता था. किसी विभाग से संबंधित सूचना हासिल करने के लिए लोग वेबसाइट पर जाते थे, तो वेबपेज नहीं खुलता था.

कैलाश ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली सरकार ने लोगों के लिए कई सारी सेवाएं और सुविधाएं शुरू की थी. उस दौरान जब उसका इस्तेमाल करने के लिए लोग वेबसाइट जाते थे, तो इस्तेमाल करने वालों की संख्या अचानक बढ़ने से वेबसाइट क्रैश कर जाता था. उन्होंने बताया कि पास, परमिट आदि के लिए रजिस्ट्रेशन तक में काफी समय लगता था. अब सरकारी वेबसाइटों के अपडेट होने से यह परेशानी नहीं होगी.

15 साल बाद दिल्ली सरकार का वेबसाइट हुआ अपडेट

2008 में बनाई गई वेबसाइट:मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की सरकारी वेबसाइटों को सूचना प्रद्योगिकी विभाग द्वारा समृद्ध करने के लिए सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में यह वेबसाइट बनाई गई थी. तब मोबाइल, टैब पर देखने, इस्तेमाल करने का प्रचलन कम था. अब मोबाइल पर लोग इसे आसानी से देख सके, इसके लिए वेबसाइट को बेहतर बनाया गया है. बताया गया कि अब अधिक लोड पड़ने पर भी कोई परेशानी नहीं होगी. सरकारी वेबसाइट जिसे तकनीकी तौर पर और समृद्ध किया गया है, इसके इस्तेमाल में अगर कोई परेशानी होती है तो उसे तुरंत दूर किया जाएगा. विभाग इस पर नजर रखेंगी.

अब आसानी से कोई भी जानकारी तलाश सकेंगे लोगःदिल्ली सरकार ने अब अपनी सभी मौजूदा वेबसाइटों को इस नए प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट कर दिया है. वेबसाइट बनाते समय मजबूत और स्केलेबल आर्किटेक्चर को लागू किया गया है और दुनिया की सर्वोत्तम प्रैक्सिेज और स्टैंडर्ड का पालन किया गया है. वेबसाइट को आवश्यकता के अनुसार अधिक जानकारीपूर्ण, सौंदर्यपूर्ण और उन्नत किया गया है. अब वेबसाइट पर दिल्ली सरकार की सभी जानकारी एक क्लिक में आसानी से उपलब्ध हो सकेगी. लोग आसानी से अपनी जानकारी तलाश सकेंगे.

अब एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी सारी जानकारियां

वेबसाइट को एक्सेस करना बहुत आसानः नई वेबसाइट नई तकनीक पर आधारित है. अब कोइ भी व्यक्ति अपने मोबाइल, टैबलेट या वेब ब्राउजर पर इसको बड़ी आसानी से एक्सेस कर सकता है. इसमें विभिन्न विभागों के सोशल मीडिया अकाउंट को एक साथ इंटीग्रेटेड किया गया है. पुरानी वेबसाइट्स की तुलना में नई वेबसाइट को एक्सेस करना बहुत आसान है. इसमें कोई भी कंटेंट बहुत तेजी से कम समय में लोड किया जा सकता है.

वेबसाइट की परफार्मेंस अच्छी है, जिससे उपयोगकर्ता को एक्सेस करने में अच्छा लगेगा. डेटा और साम्रगी को सुरक्षित रखने के लिए ऑटो आर्काइव है. ये वेबसाइट्स जीआईजीडब्ल्यू या डब्ल्यू3सी और द्विभाषी/बहुभाषी का समर्थन करता है. पेज का लेआइट सुंदर और आकर्षक बनाया गया है. वेबसाइट पर ट्रैफिक, विजिटर और समय का विश्लेषण आदि भी है. किसी भी स्तर पर थर्ड पार्टी एपीआई के साथ एकीकृत करना आसान है.

वेबसाइट पर उपयोगकर्ता के जुड़ाव, अवधारण और व्यवहार को ट्रैक करने के लिए डेटा एनालिटिक्स भी उपलब्ध है. वेबसाइट को पुराने वर्जर से नए वर्जर में अपग्रेड करना बहुत आसान है. अपग्रेड के दौरान बहुत कम समय में नया वर्जन डाउनलोड हो जाता है. साथ ही, प्रासंगिक सूचनाओं और ट्रिगर्स के साथ सामग्री का प्रबंधन करने के लिए आसान इंटरफेस है.

Last Updated : Apr 25, 2023, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details