नई दिल्ली: दिल्ली के 1075 निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस, डीजी कैटेगरी के तहत चयनित बच्चों का दाखिला कराने से वंचित रहे अभिभावकों के लिए खुशखबरी है. अगर उन्हें अब तक निजी स्कूलों के द्वारा उनके बच्चों को दाखिला देने से मना किया गया है तो उन्हें घबराने और चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट आदेश दिया है कि ईडब्ल्यूएस, डीजी कैटेगरी के तहत चयनित अभ्यर्थियों को निजी स्कूलों में दाखिला दिया जाए. अगर फिर भी निजी स्कूलों ने दाखिला नहीं दिया तो स्कूल की मान्यता रद्द की जाएगी. इस संबंध में अभिभावकों की मदद के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. इन नंबर पर कॉल कर दाखिला से संबंधित मदद ले सकते हैं.
निजी स्कूलों में 6637 सीट है खाली : दिल्ली सरकार ने कहा है कि शिक्षा पर हर बच्चे का अधिकार है . दिल्ली के निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस, डीजी, सीडब्ल्यूएन कैटेगरी के तहत अब तक 6637 सीट खाली हैं. अब तक 32,269 सीटों पर 25,632 सीटों पर दाखिला हुआ है. चयनित छात्रों का किसी कारण अलॉटेड स्कूल में दाखिला नहीं मिला है. वह शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट और 8800355192,9818154069 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं.