नई दिल्ली: बीते दिनों खबर आई थी कि दिल्ली में कोरोन संक्रमित या संदिग्ध मरीजों के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा है. इसके कारण दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल के मुर्दाघर में शव रखने की जगह कम पड़ने लगी थी. इसके बाद, अब दिल्ली सरकार ने मृत करोना संक्रमितों या संदिग्धों के शव के अंतिम संस्कार को लेकर विस्तृत आदेश जारी किया है.
इस आदेश के मुताबिक, कोरोना संक्रमित या संदिग्ध व्यक्ति की मृत्यु के बाद अस्पताल को 2 घंटे के भीतर शव मुर्दाघर में भेजना होगा. अगर मृत व्यक्ति के परिवार वाले मुर्दाघर से 12 घंटे के अंदर संपर्क करते हैं, तो अस्पताल परिवार के लोगों और नगर निगम से बात करके 24 घंटे के भीतर दाह संस्कार सुनिश्चित करेगा. परिवार वालों से संपर्क नहीं होने की स्थिति में संबंधित इलाके के एसएचओ को जानकारी दी जाएगी.
'परिवार वालों को मिले सूचना'
एसएचओ और नगर निगम के माध्यम से परिवार को सूचित किया जाएगा कि दाह संस्कार कब और कहां हो रहा है, ताकि परिवार वाले वहां मौजूद रह सकें. एसएचओ को सुनिश्चित करना होगा कि अस्पताल से जब उनको जानकारी मिलती है, उसके 12 घंटे के भीतर परिवार को बताएं. आदेश में कहा गया है कि दाह संस्कार का दिन या समय इस तरह से तय होगा, ताकि परिवार वालों को कम से कम 24 घंटे मिलें.