नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी और आप के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप लगातार जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली भाजपा की महामंत्री एवं पार्षद कमलजीत सहरावत, मीडिया प्रमुख एवं प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर एवं दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने संयुक्त रूप से दिल्ली नगर निगम द्वारा विशेष स्कूल हेल्थ सर्विस विभाग को बंद करने की कठोर निंदा की है. बीजेपी के नेताओं ने आप सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.
केजरीवाल सरकार बच्चों के अहित में कर रही फैसले: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि शिक्षा क्रांति का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी जब से दिल्ली नगर निगम की सत्ता में आई है, लगातार छात्र विरोधी निर्णय ले रही है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार एवं महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय लगातार शिक्षा एवं छात्र सुविधाएं बढ़ाने की बड़ी-बड़ी घोषणाएं करता है. विशेष स्कूल हेल्थ सर्विस बंद करने का निर्णय गरीब छात्रों की उपेक्षा है और केजरीवाल सरकार एवं दिल्ली नगर निगम के वादों की पोल खोलता है.
स्कूल वर्दी भत्ता घटाने और जातियता के आधार पर सामान्य वर्ग के छात्रों को वंचित करने के बाद दिल्ली नगर निगम का स्कूल हेल्थ सर्विस बंद करने का यह निर्णय गरीब छात्रों के हितों पर एक सवाल है. उन्होंने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक के हर विषय पर बोलने वाली दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग दोनों इस पर चुप हैं. उनकी चुप्पी पर हमें काफी आश्चर्य हो रहा है.