दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल सरकार और MCD ले रही बच्चों के अहित में फैसले, किए गए कई सर्विसेज बंद: बीजेपी

दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार और दिल्ली नगर निगम पर बच्चों के अहित में फैसले लेने का आरोप लगाया है. दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम के तहत आने वाले विशेष स्कूल हेल्थ सर्विस विभाग को बंद करने को लेकर बड़ा सवाल किया है. इसके अलावा स्कूलों में होने वाले स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नहीं होने पर भी सवाल उठाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2023, 6:31 PM IST

दिल्ली बीजेपी की प्रेस वार्ता,केजरीवाल सरकार पर लगाए आरोप

नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी और आप के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप लगातार जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली भाजपा की महामंत्री एवं पार्षद कमलजीत सहरावत, मीडिया प्रमुख एवं प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर एवं दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने संयुक्त रूप से दिल्ली नगर निगम द्वारा विशेष स्कूल हेल्थ सर्विस विभाग को बंद करने की कठोर निंदा की है. बीजेपी के नेताओं ने आप सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

केजरीवाल सरकार बच्चों के अहित में कर रही फैसले: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि शिक्षा क्रांति का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी जब से दिल्ली नगर निगम की सत्ता में आई है, लगातार छात्र विरोधी निर्णय ले रही है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार एवं महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय लगातार शिक्षा एवं छात्र सुविधाएं बढ़ाने की बड़ी-बड़ी घोषणाएं करता है. विशेष स्कूल हेल्थ सर्विस बंद करने का निर्णय गरीब छात्रों की उपेक्षा है और केजरीवाल सरकार एवं दिल्ली नगर निगम के वादों की पोल खोलता है.

स्कूल वर्दी भत्ता घटाने और जातियता के आधार पर सामान्य वर्ग के छात्रों को वंचित करने के बाद दिल्ली नगर निगम का स्कूल हेल्थ सर्विस बंद करने का यह निर्णय गरीब छात्रों के हितों पर एक सवाल है. उन्होंने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक के हर विषय पर बोलने वाली दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग दोनों इस पर चुप हैं. उनकी चुप्पी पर हमें काफी आश्चर्य हो रहा है.

ये भी पढ़ें:एमसीडी ने शुरू किया 'अब दिल्ली होगी साफ' अभियान, सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई

नहीं किया जा रहा हेल्थ शिविर का आयोजन: दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा है कि इस शैक्षणिक सत्र में अभी तक दिल्ली नगर निगम के 1534 स्कूलों में से लगभग 80 प्रतिशत स्कूलों में छात्रों के लिये हेल्थ शिविर का आयोजन नहीं किया गया है. हेल्थ शिविर न होने के कारण दिल्ली नगर निगम स्कूलों के लगभग 7 लाख छात्रों का हेल्थ चैकअप नहीं हुआ है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइंस के अनुसार छात्रों को दी जाने वाली आयरन टैबलेट, पेट के कीड़े मारने की दवा, वार्षिक टीकाकरण में से कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है.

भाजपा नेताओं ने कहा कि केजरीवाल सरकार एवं दिल्ली नगर निगम महापौर ने भाजपा शासन द्वारा दिल्ली नगर निगम में लागू की गई लगभग सभी जनहितकारी सेवाओं को ठप्प कर दिया है. निगम स्कूलों की हेल्थ सर्विस का विषय उठाया है पर लगभग हर विभाग में आज यही स्थिति है. कहीं कोई काम नहीं हो रहा और हम अब दिल्ली नगर निगम की पोल खोलेंगे.

ये भी पढ़ें:DCW की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, दिल्ली में महिलाएं सबसे ज्यादा घरेलू हिंसा की शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details