नई दिल्लीःदिल्ली की सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्तों और बेसहारा गायों से जल्द ही दिल्ली के लोगों को निजात मिलने वाली है. इसके लिए प्रयास दिल्ली सरकार की तरफ से किया जा रहा है. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहल की है. उन्होंने सोमवार को एमसीडी के अफसरों के साथ एक मीटिंग कर एक-एक पॉइंट पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान सीएम ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए, जिससे जनता को इन समस्याओं से निजात मिल सके.
केजरीवाल ने एमसीडी अधिकारियों को 100% आवारा कुत्तों का स्टरलाइजेशन कराने के साथ-साथ एंटी रेबीज वैक्सीनेशन के निर्देश दिए. साथ ही सड़कों पर घूमने वाली गायों से लोगों को होने वाली परेशानी दूर करने के लिए भी तत्परता दिखाई. उन्होंने गायों के सड़क पर होने से उनके घायल होने की संभावना को भी खत्म करने की बात कही. जो गाय बेसहारा सड़कों पर घूमती है, उन्हें गौशाला पहुंचाने के लिए एमसीडी को 16 ट्रक खरीदने के आदेश दिए. अभी 12 ट्रक एमसीडी के पास पहले से मौजूद हैं.
दिल्ली के सीएम ने दिल्ली में चल रहे चार गौशालाओं के अलावा एक और गौशाला बनाने का निर्देश दिया, जिसमें इन गायों के लिए बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. एमसीडी केअफसरों को कुत्तों और इन गायों के लिए गौशाला बनाने का प्लान जल्द से जल्द बनाकर देने को कहा है. सोमवार को दिल्ली नगर निगम के अफसरों के साथ मीटिंग में पूरी दिल्ली में स्ट्रीट डॉग और बेसहारा पशुओं की समस्या से लोगों को निजात दिलाने पर बड़े स्तर पर चर्चा की गई. इसी दौरान यह निर्णय लिया गया समीक्षा बैठक में गायों को लेकर गंभीरता पूर्वक चर्चा हुई. क्योंकि सड़कों पर गाय की समस्या कई सालों से चली आ रही है. इससे कई बार एक्सीडेंट होता है, जिसमें वाहन चालकों को चोट लगने के साथ-साथ गाय भी घायल होती है.