दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आवारा कुत्तों और बेसहारा गायों की समस्या का सरकार ने खोजा उपाय, केजरीवाल ने दिए ये निर्देश - manage street dogs and stray cows

राजधानी में स्ट्रीट डॉग और बेसहारा गायों की समस्या को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार ने पहल की है. सरकार ने कुत्तों की नसबंदी और एंटी रेबीज वैक्सीन दिए जाने के आदेश दिए हैं. वही बेसहारा गायों को भी सड़कों से हटाने का दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 20, 2023, 11:00 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 8:00 AM IST

नई दिल्लीःदिल्ली की सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्तों और बेसहारा गायों से जल्द ही दिल्ली के लोगों को निजात मिलने वाली है. इसके लिए प्रयास दिल्ली सरकार की तरफ से किया जा रहा है. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहल की है. उन्होंने सोमवार को एमसीडी के अफसरों के साथ एक मीटिंग कर एक-एक पॉइंट पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान सीएम ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए, जिससे जनता को इन समस्याओं से निजात मिल सके.

केजरीवाल ने एमसीडी अधिकारियों को 100% आवारा कुत्तों का स्टरलाइजेशन कराने के साथ-साथ एंटी रेबीज वैक्सीनेशन के निर्देश दिए. साथ ही सड़कों पर घूमने वाली गायों से लोगों को होने वाली परेशानी दूर करने के लिए भी तत्परता दिखाई. उन्होंने गायों के सड़क पर होने से उनके घायल होने की संभावना को भी खत्म करने की बात कही. जो गाय बेसहारा सड़कों पर घूमती है, उन्हें गौशाला पहुंचाने के लिए एमसीडी को 16 ट्रक खरीदने के आदेश दिए. अभी 12 ट्रक एमसीडी के पास पहले से मौजूद हैं.

दिल्ली के सीएम ने दिल्ली में चल रहे चार गौशालाओं के अलावा एक और गौशाला बनाने का निर्देश दिया, जिसमें इन गायों के लिए बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. एमसीडी केअफसरों को कुत्तों और इन गायों के लिए गौशाला बनाने का प्लान जल्द से जल्द बनाकर देने को कहा है. सोमवार को दिल्ली नगर निगम के अफसरों के साथ मीटिंग में पूरी दिल्ली में स्ट्रीट डॉग और बेसहारा पशुओं की समस्या से लोगों को निजात दिलाने पर बड़े स्तर पर चर्चा की गई. इसी दौरान यह निर्णय लिया गया समीक्षा बैठक में गायों को लेकर गंभीरता पूर्वक चर्चा हुई. क्योंकि सड़कों पर गाय की समस्या कई सालों से चली आ रही है. इससे कई बार एक्सीडेंट होता है, जिसमें वाहन चालकों को चोट लगने के साथ-साथ गाय भी घायल होती है.

इस मुद्दे पर बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सड़कों पर जो भी बेसहारा गाय दिखेगी, उसे गौशाला तक पहुंचाने के लिए नगर निगम काम करेगा. उन्हें और ट्रकों के खरीदने का भी निर्देश दिया गया है. अभी एमसीडी के पास कुल 12 ट्रक हैं, लेकिन 16 और ट्रक खरीदने के बाद इनकी संख्या 28 हो जाएगी, जिससे इन जानवरों को गौशाला तक पहुंचाया जा सके.

ये भी पढे़ंः MI vs DC WPL 2023 : मुंबई इंडियंस की शर्मनाक हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट से दी मात

समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली सरकार की 4 गौशालाएं हैं, जो गायों को रखने के लिए पर्याप्त नहीं होंगी. ऐसे में सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक और गौशाला बनाने का निर्देश दिया और कहा कि इससे संबंधित योजना जल्द से जल्द तैयार किया जाएं, ताकि लोगों को समस्याओं से निजात तो मिले ही साथ ही जानवरों को भी बेहतर जगह मिल सके.

ये भी पढ़ेंः Delhi Weather Update: दिल्ली में झमाझम बारिश, 10 उड़ानें डायवर्ट, वाहन रेंगते नजर आए

Last Updated : Mar 21, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details