नई दिल्लीः दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से बढ़ते सीएनजी किराए के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा और टैक्सी के संशोधित किराए को मंजूरी दे दी है. इस फैसले से लगभग दो लाख ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को राहत मिलेगी. उन्हें हाल में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण अधिक खर्च करना पड़ता था. वहीं, इससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडे़गा.
दिल्ली सरकार की मंजूरी से ऑटो रिक्शा और टैक्सी के नए किराए आने वाले हफ्तों में लागू होंगे. नए किराए के तहत ऑटो की वर्तमान बेस किराए को 25 से बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया गया है. टैक्सी के लिए बेस किराए को 25 से बढ़ाकर 40 रुपए कर दिया गया है. इसके अलावा वर्तमान में ऑटो का प्रति किलोमीटर किराया 9.5 रुपये है, जिसे बढ़ाकर 11 रुपये हो गया है. टैक्सी का 14 रुपये से 17 रुपये करने का प्रस्ताव है. वहीं टैक्सी (एसी) का 16 रुपये से 20 रुपये कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः RJD की डिमांड- भारतीय नोट पर लगे लालू यादव की तस्वीर