नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने बिजली पर सब्सिडी (Electricity subsidy scheme) लेने के लिए अभी तक आवेदन करने में असफल रहे उपभोक्ताओं को आज बड़ी राहत दी है. दिल्ली वालों की मांग पर सरकार ने बिजली पर सब्सिडी लेने के लिए आवेदन करने की तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी है (Delhi government has extended last date to apply). अब 15 नवंबर तक आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को भी 1 अक्टूबर से बिजली पर सब्सिडी मिलेगी. सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 15 नवंबर तक आवेदन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इससे पहले, 31 अक्टूबर को सब्सिडी के लिए आवेदन करने की अवधि समाप्त हो गई थी. आवेदन करने से वंचित लोगों की मांग पर दिल्ली सरकार ने यह मोहलत दी है.
दिल्ली में करीब 58 लाख बिजली उपभोक्ता हैं. इनमें से करीब 47 लाख उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी मिलती है. इसमें से अब तक 35 लाख उपभोक्ता सब्सिडी लेने के लिए आवेदन कर चुके हैं. उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार दिल्ली में सभी निवासियों को 200 यूनिट बिजली बिल्कुल फ्री देती है, जबकि 201 से 400 यूनिट तक आधा रेट लिया जाता है. दिल्ली में करीब 58 लाख घरेलु उपभोक्ता हैं. इसमें से 47 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती है. वहीं, इन 47 लाख उपभोक्ताओं में से 30 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनके बिजली के बिल जीरो आते हैं, जबकि 16 से 17 लाख उपभोक्ताओं के बिजली के बिल आधे आते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, केजरीवाल के घर के बाहर हुए हमले की नहीं होगी SIT जांच
दिल्ली में काफी लोग मांग कर रहे थे कि बिजली पर सब्सिडी उनको ही दी जाए, जो बिल देने में असमर्थ हैं. काफी लोग बिल देने में समर्थ हैं और उनसे बिल लिए जाएं. इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने तय किया कि एक अक्टूबर से उन्हीं उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी मिलेगी, जो आवेदन कर इसकी मांग करेंगे. 15 सितंबर 2022 से बिजली पर सब्सिडी के लिए आवेदन लिया जा रहा था. दिल्ली सरकार ने आवेदन करने के लिए सभी उपभोक्ताओं के पास बिल के साथ एक फार्म भेजा था. इसके अलावा 7011311111 नंबर जारी किया गया है, जिस पर मिस्ड कॉल कर या वाट्सएप पर Hi भेजकर भी फार्म प्राप्त कर सकते हैं और उस फार्म को भर कर सब्सिडी की मांग कर सकते हैं. आवेदन करने वालों को एसएमएस व ई-मेल भेजकर इसकी सूचना दी जा रही है कि आप पंजीकृत हो गए हैं और आपकी सब्सिडी जारी रहेगी. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी.