दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अब 15 नवंबर तक आवेदन करने वालों को भी एक अक्टूबर से मिलेगी बिजली पर सब्सिडी - बिजली सब्सिडी के लिए 15 नवंबर तक आवेदन

बिजली पर सब्सिडी (Electricity subsidy scheme) लेने के लिए जो लोग अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है. दिल्ली सरकार ने आवेदन करने की तारीख आगे बढ़ा दी है. सब्सिडी प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता अब 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते (apply for Electricity subsidy scheme) हैं. 15 नवंबर तक आवेदन करने वालों को भी 1 अक्टूबर से बिजली पर सब्सिडी मिलेगी.

Electricity subsidy scheme
Electricity subsidy scheme

By

Published : Nov 4, 2022, 7:53 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने बिजली पर सब्सिडी (Electricity subsidy scheme) लेने के लिए अभी तक आवेदन करने में असफल रहे उपभोक्ताओं को आज बड़ी राहत दी है. दिल्ली वालों की मांग पर सरकार ने बिजली पर सब्सिडी लेने के लिए आवेदन करने की तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी है (Delhi government has extended last date to apply). अब 15 नवंबर तक आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को भी 1 अक्टूबर से बिजली पर सब्सिडी मिलेगी. सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 15 नवंबर तक आवेदन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इससे पहले, 31 अक्टूबर को सब्सिडी के लिए आवेदन करने की अवधि समाप्त हो गई थी. आवेदन करने से वंचित लोगों की मांग पर दिल्ली सरकार ने यह मोहलत दी है.

दिल्ली में करीब 58 लाख बिजली उपभोक्ता हैं. इनमें से करीब 47 लाख उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी मिलती है. इसमें से अब तक 35 लाख उपभोक्ता सब्सिडी लेने के लिए आवेदन कर चुके हैं. उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार दिल्ली में सभी निवासियों को 200 यूनिट बिजली बिल्कुल फ्री देती है, जबकि 201 से 400 यूनिट तक आधा रेट लिया जाता है. दिल्ली में करीब 58 लाख घरेलु उपभोक्ता हैं. इसमें से 47 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती है. वहीं, इन 47 लाख उपभोक्ताओं में से 30 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनके बिजली के बिल जीरो आते हैं, जबकि 16 से 17 लाख उपभोक्ताओं के बिजली के बिल आधे आते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, केजरीवाल के घर के बाहर हुए हमले की नहीं होगी SIT जांच

दिल्ली में काफी लोग मांग कर रहे थे कि बिजली पर सब्सिडी उनको ही दी जाए, जो बिल देने में असमर्थ हैं. काफी लोग बिल देने में समर्थ हैं और उनसे बिल लिए जाएं. इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने तय किया कि एक अक्टूबर से उन्हीं उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी मिलेगी, जो आवेदन कर इसकी मांग करेंगे. 15 सितंबर 2022 से बिजली पर सब्सिडी के लिए आवेदन लिया जा रहा था. दिल्ली सरकार ने आवेदन करने के लिए सभी उपभोक्ताओं के पास बिल के साथ एक फार्म भेजा था. इसके अलावा 7011311111 नंबर जारी किया गया है, जिस पर मिस्ड कॉल कर या वाट्सएप पर Hi भेजकर भी फार्म प्राप्त कर सकते हैं और उस फार्म को भर कर सब्सिडी की मांग कर सकते हैं. आवेदन करने वालों को एसएमएस व ई-मेल भेजकर इसकी सूचना दी जा रही है कि आप पंजीकृत हो गए हैं और आपकी सब्सिडी जारी रहेगी. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी.

दिल्ली सरकार द्वारा दी गई समयावधि में करीब 35 उपभोक्ताओं ने बिजली पर सब्सिडी के लिए आवेदन किया है. जबकि बिजली पर सब्सिडी लेने वालों की कुल संख्या करीब 47 लाख है. काफी उपभोक्ता ऐसे हैं, जो जागरूकता के अभाव में आवेदन करने से वंचित रह गए हैं, जबकि कुछ तकनीकि कारणों से आवेदन नहीं कर पाए हैं. आवेदन करने की अवधि समाप्त होने पर इन उपभोक्ताओं की तरफ से थोड़ा और समय देने की मांग की जा रही थी, ताकि वे भी आवेदन कर सकें. दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद अब आवेदन करने से वंचित उपभोक्ता 15 नवंबर तक फार्म भर सकेंगे और उनको भी एक अक्टूबर 2022 से बिजली पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण इमरजेंसी जैसे हालात, ट्रकों की एंट्री पर बैन, 50% ही कर्मचारी आएंगे ऑफिस

15 नवंबर के बाद आवेदन करने वालों को अक्टूबर महीने का देना होगा बिल:वहीं 15 नवंबर के बाद जो लोग आवेदन करेंगे उनको अक्टूबर महीने का बिल भरना पड़ेगा और उनको नवंबर महीने से बिजली पर सब्सिडी मिलेगी. इसी तरह दिसंबर में जो लोग आवेदन करेंगे, उनको अक्टूबर और नवंबर महीने का बिजली का बिल भरना पड़ेगा और दिसंबर से उनको सब्सिडी मिलेगी. 15 नवंबर के बाद बिजली उपभोक्ता जिस महीने में सब्सिडी के लिए आवेदन करेंगे, उनको उस महीने से सब्सिडी मिलेगी और उनको फार्म भरने से पहले के महीने का बिल देना होगा.

बिजली सब्सिडी के लिए इस तरह करें आवेदन:दिल्ली सरकार ने 7011311111 नंबर जारी किया है. आप इस नंबर मिस्ड कॉल या फिर Hi लिखकर भेजें. इसके तुरंत बाद एक एसएमएस आएगा, जिसमें एक लिंक होगा. उस लिंक पर क्लिक करने पर आपके वाट्सएप पर एक फार्म खुल जाएगा. आप उस फार्म को भरकर भेज दें और आप सब्सिडी लेने की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. जिनके मोबाइल नंबर बिजली के बिल के साथ पंजीकृत हैं, उनको दिल्ली सरकार भी मैसेज भेजेगी. आवेदन के तीन दिन बाद एसएमएस या ई-मेल से सूचना दी जाएगी कि आपकी सब्सिडी जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details