दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव को लेकर सतर्क दिल्ली सरकार, यात्रा स्थान के लिए निर्धारित किया अस्पताल - दिल्ली में आइसोलेशन नियम

रेल मार्ग, हवाई मार्ग और सड़क के जरिए भी अब बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों से दिल्ली आ रहे हैं. इन सभी को लेकर दिल्ली सरकार ने विस्तृत गाइडलाइन जारी की है.

hospitals attached with railway stations
रेलवे स्टेशनों के साथ जुड़े अस्पताल

By

Published : May 26, 2020, 10:24 AM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन के चौथे चरण में लगातार दी जा रही ढील के बाद भारी संख्या में लोग एक जगह से दूसरी जगह यात्रा कर रहे हैं. इनमें ज्यादातर यात्रियों का गंतव्य स्थान या प्रस्थान का स्थान दिल्ली है. अब हवाई यात्रा भी शुरू हो चुकी है, वहीं ट्रेनों के सहारे भी बड़ी संख्या में लोग आ-जा रहे हैं. इन सबको देखते हुए दिल्ली सरकार ने हवाई मार्ग, रेल मार्ग और बसों के जरिए यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी की है.

इन असपतालों में होंगे भर्ती अगर पाए गए कोरोना लक्षण
  • मास्क-सैनिटाइजर अनिवार्य

दिल्ली सरकार के जरिए जारी इस गाइडलाइन में कहा गया है कि सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा, वहीं उन्हें सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करना होगा. साथ ही इसमें आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने का भी सुझाव दिया गया है. इस गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि एयरपोर्ट, बस टर्मिनल या रेलवे स्टेशन पर समय-समय पर कोरोना से जुड़ी जानकारी अनाउंस की जाएगी.

  • जरूरी होगी सबकी स्क्रीनिंग

एयरपोर्ट हेल्थ अथॉरिटी, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और रेलवे स्टेशन की यह जिम्मेदारी होगी कि वे सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग कराएं. इस गाइडलाइन में कहा गया है कि इस दौरान सिर्फ वे ही लोग ट्रैवल कर पाएंगे, जिनमें किसी प्रकार का कोरोना का लक्षण मौजूद नहीं होगा. अगर उनमें किसी तरह का लक्षण पाया जाता है, तो संबंधित अथॉरिटी को तुरंत उन्हें आइसोलेट कर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाना होगा.

  • स्टेशन के साथ हॉस्पिटल अटैच

इस गाइडलाइन में दिल्ली के महत्वपूर्ण बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे का नाम दिया गया है. और संबंधित एजेंसी और उन अस्पतालों का भी जिक्र किया गया है, जहां पर इन जगहों से आने वाले लोगों को जरूरत पड़ी तो भर्ती कराया जाएगा. इनमें से महाराणा प्रताप आईएसबीटी को अरूणा आसफ अली हॉस्पिटल के साथ और आनंद विहार आईएसबीटी को डॉक्टर हेडगेवार आरोग्य संस्थान के साथ अटैच किया गया है.

  • रेलवे हॉस्पिटल में भी व्यवस्था

इसके अलावा, दिल्ली के तीन महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन नॉर्दन रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल के साथ लिंक हैं. इन रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने वालों में किसी भी व्यक्ति में अगर कोरोना का लक्षण मिलता है, तो उन्हें इन अस्पतालों में भेजा जाएगा.

रेलवे स्टेशनों के साथ जुड़े अस्पताल
  • एयरपोर्ट वाले जाएंगे सफदरजंग

वहीं, सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन को दीप चंद बंधु हॉस्पिटल के साथ अटैच किया गया है और आनंद विहार रेलवे स्टेशन को डॉक्टर हेडगेवार आरोग्य संस्थान के साथ जोड़ा गया है. इस गाइडलाइन में बताया गया है कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाले लोगों में से अगर किसी में भी कोरोना का लक्षण मिलता है, तो उसे सफदरजंग हॉस्पिटल भेजा जाएगा.

  • आइसोलेशन सेंटर्स निर्धारित

यात्रियों में कोरोना का लक्षण पाए जाने की स्थिति में आइसोलेशन सेंटर की कमी ना हो, इसे लेकर इस गाइडलाइन में कहा गया है कि दिल्ली के बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे पर आने वाली यात्रियों की संख्या के हिसाब से आइसोलेशन सेंटर निर्धारित किए गए हैं. लक्षण का पता चलने पर यात्रियों को इन्हीं आइसोलेशन सेंटर्स में रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details