दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यह है कोरोना को लेकर बनाया गया ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान - कोरोना को लेकर बना GRAP

कोरोना की तीसरी लहर के आसार को देखते हुए गत जुलाई में दिल्ली सरकार ने एहतियातन तौर पर ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (Graded response action plan) तैयार किया था. आइए समझते हैं कि अब कोरोना के कितने मामले आने पर सरकार द्वारा बनाये गए प्लान के तहत स्वतः क्या लागू हो जाएगा.

government
government

By

Published : Dec 28, 2021, 1:53 PM IST

नई दिल्ली: ओमीक्रोन के मामलों में इजाफा होने के साथ ही देश में कोरोना की तीसरी लहर के आसार को देखते हुए एहतियातन तौर पर दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (Graded response action plan) तैयार किया था. बीते तीन दिनों में कोरोना के मामले जिस तेजी से बढ़ा है. मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में कोरोना के मद्देनजर बनाए गए GRAP के लेवल एक को लागू किया गया है. अब दिल्ली में कोरोना के कितने मामले आने पर सरकार क्या कदम उठाएगी. यह निर्णय भी ले लिया गया है.

अब लॉकडाउन कब लगेगा और लॉकडाउन के दौरान कब, किस समय के लिए क्या कुछ खुलेंगे. इसको लेकर संशय की स्थिति नहीं रहेगी. आइए समझते हैं कि अब कोरोना के कितने मामले आने पर सरकार द्वारा बनाये गए प्लान के तहत स्वतः ग्रेप लागू हो जाएगा. ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (Graded response action plan) में चार तरह के अलर्ट हैं लेवल-वन (येलो), लेवल-टू (एंबर), लेवल-थ्री (ऑरेंज) और लेवल-फोर (रेड).

ये भी पढ़ें: #DelhiNightCurfew: पहले ही दिन सड़कों पर पसरा सन्नाटा, इन कामों के लिए मिलेगी छूट

लेवल-वन (येलो)- यह तब लागू होगा, जब लगातार दो दिन तक पॉजिटिविटी रेट 0.5% से ज़्यादा होगी. बीते एक हफ्ते में 1,500 नये मामले आएंगे या एक हफ्ते में 500 ऑक्सीजन बेड्स पर मरीज भर्ती हो जाएं.

लेवल-टू (एंबर)- यह तब लागू होगा, जब लगातार दो दिन तक एक फ़ीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट रहेगा या एक हफ्ते के अंदर 3,500 नये संक्रमण मामले आएंगे या फिर एक हफ्ते में 700 ऑक्सीजन बेड्स पर मरीज भर्ती हो जाएं.

लेवल-थ्री (ऑरेंज)- यह कब लागू होगा, जब लगातार दो दिन तक दो फ़ीसदी से ज्यादा पॉजीटिविटी रेट हो जाए या एक हफ्ते के अंदर 9,000 संक्रमण के मामले आ जाएं या फिर एक हफ्ते में 1,000 ऑक्सीजन बेड पर मरीज भर्ती हो जाएं.

लेवल-फोर (रेड)- यह तब लागू होगा, जब लगातार दो दिन तक पांच फ़ीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट रहे या फिर एक हफ्ते में 16,000 से ज्यादा नए संक्रमण के मामले आ जाएं या फिर 3,000 ऑक्सीजन बेड पर मरीज भर्ती हो जाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details