नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी, नगर निगम स्कूलों में कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से बेरोजगार हुए शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है. दिल्ली सरकार की समग्र शिक्षा के तहत कॉन्ट्रैक्ट पर स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया गया है. इससे 2400 से अधिक शिक्षक एक बार फिर से स्कूल आकर बच्चों का भविष्य संवारने का काम करेंगे.
इस संबंध में बीते दिनों पहले ईटीवी भारत ने खबर लिखी थी कि कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ने से 2400 शिक्षक हुए बेरोजगार. इन सभी शिक्षकों का कॉन्ट्रैक्ट 31 मार्च 2023 तक खत्म हो गया था. हालांकि, नया शैक्षणिक सत्र 2023-24 एक अप्रैल से शुरू हुआ. बावजूद शिक्षकों का कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाया गया. अब विभाग ने कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने को लेकर आदेश जारी कर दिया है.
विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 2023-24 के दौरान संविदा के आधार पर समग्र शिक्षा-दिल्ली के तहत उच्च प्राथमिक शिक्षकों और प्राथमिक शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति की जा रही है. जिनका कॉन्ट्रेक्ट 31 मार्च तक था उनका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया जाता है. विभाग ने कहा है कि डीओई स्कूलों में 274 उच्च प्राथमिक शिक्षकों और 149 प्राथमिक शिक्षकों और एमसीडी स्कूलों में 2099 प्राथमिक शिक्षकों को अनुबंध के आधार पर फिर से नियुक्त कर रहा है. यह कॉन्ट्रैक्ट 9 मई 2023 गर्मियों की छुट्टी तक मान्य रहेगा.