दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Teachers Contract: दिल्ली सरकार ने 2400 से अधिक शिक्षकों का बढ़ाया कॉन्ट्रैक्ट, आदेश जारी - दिल्ली सरकार की समग्र शिक्षा

दिल्ली सरकार ने 2400 से अधिक शिक्षकों के कॉन्ट्रैक्ट को 9 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. यह बेरोजगार हुए शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है.

दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार

By

Published : Apr 9, 2023, 4:41 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी, नगर निगम स्कूलों में कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से बेरोजगार हुए शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है. दिल्ली सरकार की समग्र शिक्षा के तहत कॉन्ट्रैक्ट पर स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया गया है. इससे 2400 से अधिक शिक्षक एक बार फिर से स्कूल आकर बच्चों का भविष्य संवारने का काम करेंगे.

इस संबंध में बीते दिनों पहले ईटीवी भारत ने खबर लिखी थी कि कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ने से 2400 शिक्षक हुए बेरोजगार. इन सभी शिक्षकों का कॉन्ट्रैक्ट 31 मार्च 2023 तक खत्म हो गया था. हालांकि, नया शैक्षणिक सत्र 2023-24 एक अप्रैल से शुरू हुआ. बावजूद शिक्षकों का कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाया गया. अब विभाग ने कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने को लेकर आदेश जारी कर दिया है.

विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 2023-24 के दौरान संविदा के आधार पर समग्र शिक्षा-दिल्ली के तहत उच्च प्राथमिक शिक्षकों और प्राथमिक शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति की जा रही है. जिनका कॉन्ट्रेक्ट 31 मार्च तक था उनका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया जाता है. विभाग ने कहा है कि डीओई स्कूलों में 274 उच्च प्राथमिक शिक्षकों और 149 प्राथमिक शिक्षकों और एमसीडी स्कूलों में 2099 प्राथमिक शिक्षकों को अनुबंध के आधार पर फिर से नियुक्त कर रहा है. यह कॉन्ट्रैक्ट 9 मई 2023 गर्मियों की छुट्टी तक मान्य रहेगा.

यह भी पढ़ेंः Education Minister Dialogue With Teachers: आतिशी बोलीं- परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने से ज्यादा जरूरी है अच्छा इंसान बनना

कॉन्ट्रैक्ट टीचरों के लिए निर्देशः जो कॉन्ट्रैक्ट टीचर जिस स्कूलों में पढ़ा रहे थे उन्हें वहीं दोबारा पढ़ाना होगा. विद्यालय में आवश्यकता न होने की स्थिति में कॉन्ट्रैक्ट टीचर को उसी जिले के अन्य विद्यालय में पदस्थापित किया जायेगा. जिन कॉन्ट्रैक्ट टीचर के विरुद्ध कर्तव्य में लापरवाही का मामला है, उन्हें पुनर्नियुक्ति के लिए विचार नहीं किया जा सकता है. हालांकि, तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ऐसे हर मामले में संबंधित डीपीओ की मंजूरी लेनी होती है.

ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव शोएब राणा ने बताया कि दिल्ली के शिक्षा विभाग तथा एमसीडी के शिक्षा विभाग के लगभग 2400 से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ जाने से काफी राहत मिली है. भविष्य में समय से पहले ही कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने का आदेश जारी किया जाए, जिससे शिक्षकों को परेशानी ना हो.

यह भी पढ़ेंः CUET UG reopens: सीयूईटी-यूजी के लिए आवेदन खिड़की फिर से खुली

ABOUT THE AUTHOR

...view details