नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के रोजगार निदेशालय के पास इसका कोई आंकड़ा नहीं है कि पिछले 9 साल में उसने कितने लोगों को रोजगार दिया. रामवीर सिंह बिधूड़ी के सवाल पर दिल्ली सरकार के रोजगार निदेशालय ने यह जवाब दिया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार से यह सवाल पूछा था कि दिल्ली में दिल्ली सरकार ने कितने रोजगार मेले आयोजित किए गए हैं ?
ये भी पढें :दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर स्वाति मालीवाल ने उठाए सवाल, दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस
इन रोजगार मेलों में दिल्ली सरकार ने कितने की धनराशि खर्च की है ? इन रोजगार मेलों में कितने लोगों को रोजगार मिला है ? इतना ही नहीं रोजगार पाने वाले लोगों का नाम पता और मोबाइल नंबर सहित अन्य विवरण की मांग की थी.
दिल्ली सरकार के रोजगार निदेशालय रामवीर सिंह विधूड़ी के इन सवालों पर रोजगार निदेशालय की ओर से जवाब दिया गया है कि वर्ष 2015 में 7 से 9 दिसंबर तक में का रोजगार मेले का आयोजन किया गया. 7 से 8 नवंबर 2017 तक और 15 से 16 फरवरी 2018 तक 21 से 22 जनवरी 2019 तक और इसके अलावा छोटे-छोटे स्तर के रोजगार मेलों का आयोजन किया गया.
लेकिन रामवीर सिंह बिधूड़ी के इस सवाल कि रोजगार मेलों में कितने लोगों को रोजगार मिला है व उनका नाम, पते और मोबाइल नंबर क्या है, इसका विवरण दिल्ली सरकार के रोजगार निदेशालय के पास नहीं है. दिल्ली विधानसभी में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी की ओर से इसकी जानकारी सार्वजनिक कर कहा गया है कि दिल्ली सरकार के रोजगार निदेशालय को वर्ष 2016 से अब तक कितने लोगों को रोजगार दिया गया इसकी जानकारी तक ही नहीं है. उन्होंने इसको लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है.
ये भी पढें :आतिशी ने PWD अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम, 15 दिन में दिल्ली की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश