नई दिल्ली:घर में पेड़-पौधे लगाना सभी को अच्छा लगता है, जिससे घर की सुंदरता बढ़ाई जा सके. इसलिए यदि आप भी अपने घरों में पौधे लगाना चाहते हैं, लेकिन आपपास कहीं पौधे नहीं मिल पा रहे हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब आप अपने घर में मुफ्त में पौधे लगा पाएंगे. साथ ही घर के आसपास भी पौधारोपण कर सकते हैं. खास बात यह है कि इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि ये पौधे आपको मुफ्त में मिलेंगे.
दरअसल दिल्ली सरकार, राजधानी में शुद्ध वातावरण और पर्यावरण को महत्व को देखते हुए दिल्ली के लोगों को फ्री में पौधे वितरित कर रही है. जो दिल्ली निवासी पौधे लगाने चाहते हैं, वह दिल्ली सरकार की 14 नर्सरी से संपर्क कर सकते हैं. इन सरकारी नर्सरी में जाकर फ्री में पौधे लिए जा सकते हैं.
इस संबंध में आईटीओ स्थित सरकारी नर्सरी के इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि, इस नर्सरी से साल 2010 से फ्री में पौधे दिए जा रहे हैं. यहां से सालाना 2 लाख से ज्यादा पौधे बांट दिए जाते हैं. दिल्ली में वन महोत्सव चल रहा है. लोगों को फ्री में पौधे चाहिए तो वे यहां से पौधे ले सकते हैं. इसके लिए दिल्ली के रहने वाले व्यक्ति को आधार कार्ड दिखाना पड़ेगा. इस तरह से एक व्यक्ति एक बार में अपनी पसंद का पौधा आधार कार्ड दिखाकर ले सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि पौधे लेने के लिए व्यक्ति के पास दिल्ली का आधार कार्ड होना जरूरी है, अन्यथा वह पौधे लेने के लिए पात्र नहीं होगा.
अनिल कुमार ने आगे कहा, बहुत जल्द यह नर्सरी यहां से शिफ्ट हो जाएगी. यहां जी 20 समिट को लेकर 16 हजार पौधे तैयार हो रहे हैं और इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है. वहीं पास के एक अन्य नर्सरी इंचार्ज ने बताया कि, यहां मौजूद पौधों को कोंडली और आनंद विहार शिफ्ट कर दिया गया है. अब यहां जी 20 समिट को लेकर पौधे तैयार किए जा रहे हैं.