दिल्ली

delhi

पेपरलैस होगी आंगनबाड़ी! दिल्ली सरकार ने बांटे आंगनबाड़ी वर्कर्स को स्मार्टफोन

By

Published : Aug 10, 2019, 2:01 PM IST

दिल्ली सरकार ने आंगनबाड़ी वर्कर्स को स्मार्टफोन बांटतें हुए केजरीवाल ने कहा कि अब प्ले स्कूल की तरह आंगनबाड़ी में भी सुविधाएं मिलेंगी.

दिल्ली सरकार ने बांटे स्मार्टफोन etv bvharat

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने बुधवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में 10 हजार आंगनबाड़ी वर्कर्स को स्मार्टफोन बांटे. कार्यक्रम में दिल्ली की सभी आंगनबाड़ी वर्कर्स ने हिस्सा लिया और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सामने सैलरी बढ़ाने से लेकर गर्मी की छुट्टियों की डिमांड भी रखी.

काम को पेपरलैस करने के मकसद से बांटे स्मार्ट फोन

'विकसित किया जा रहा है आंगनबाड़ी'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आंगनबाड़ी वर्कर्स से बात करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर्स को स्मार्ट फोन दिए जा रहे हैं. खूब काम करना और व्हाट्सएप भी इस्तेमाल करना. अब आंगनबाड़ी को विकसित किया जा रहा है.

प्ले स्कूल की तरह आंगनबाड़ी में सुविधाएं मिलेंगी और गरीब के बच्चे भी आंगनबाड़ी में जा सकेंगे. लेकिन आंगनबाड़ी अगर धरने पर बैठेंगे तो कैसे काम होगा इसलिए पिछले साल आंगनबाड़ी वर्कर्स की सैलरी दोगुनी कर दी.

आप सैलरी की चिंता मत रखना, आपको खुश रखने का काम मेरा है, लेकिन मेरी दिल्ली के बच्चों को खुश रखने का काम आपका है. मैं आंगनबाड़ी वर्कर्स का भाई हूँ.

प्ले स्कूल जैसा विकसित किया जाएगा
साथ ही दिल्ली के आंगनबाड़ी सेंटर को प्ले स्कूल जैसा विकसित करने के लिए एक नए करिकुलम को लांच किया गया. विभाग के मंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने स्मार्ट फोन बांटने के पीछे मकसद बताते हुए कहा कि जैसा फोन सचिव या मंत्री के हाथ मे है वैसा फोन अब आंगनबाड़ी वर्कर के हाथ मे होगा.

कोई चाइनीज माल आंगनबाड़ी की बहनों को नही दिया जा रहा है नामी कंपनी का फोन दिया जाएगा. अब 1 दर्जन रजिस्टर ढोने की ज़रूरत नही पड़ेगी. डेटा जुटाने के लिए मशक्कत नही करनी पड़ेगी, मोबाइल से डेटा भेज दिया जाएगा.

अर्ली चाइल्डहुड केयर करिकुलम होगा शुरु
मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारे देश मे 6 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए अब आंगनबाड़ी सेंटर में 'अर्ली चाइल्डहुड केयर करिकुलम' शुरू किया जा रहा है.

सारी दुनिया के मनोवैज्ञानिक मान चुके हैं कि 6 साल तक बच्चे का 80% दिमाग विकसित हो जाता है. आंगनबाड़ी अब पोषक भोजन ही नही बल्कि बच्चों के जीवन को विकसित करने में मदद भी करेंगे. आने वाले समय मे आंगनबाड़ी नर्सरी और प्ले स्कूल की जगह लेंगे.

स्मार्टफोन्स बांटने में 11 करोड़ रुपए खर्च
बता दें कि केजरीवाल सरकार द्वारा आंगनबाड़ी को हाईटेक किया जा रहा है साथ ही आंगनबाड़ी वर्कर्स के काम को पेपरलैस करने के मकसद से स्मार्ट फोन भी दिए गए हैं. दिल्ली में कुल 10 हजार 752 आंगनबाड़ी सेंटर हैं. स्मार्टफोन्स बांटने में लगभग 11 करोड़ रुपये का खर्च होने का अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details