नई दिल्ली :कोरोना महामारी से प्रभावित नौकरी चाहने वालों और रोजगार देने वालों को जोड़ने के लिए पिछले साल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने Jobs.delhi.gov.in पर रोजगार बाजार से जून में रोजाना लगभग एक हजार नए नौकरी खोजने वालों को रजिस्ट्रेशन किया और 300 नई नौकरियां पोस्ट की गईं. रोजगार बाजार सभी वर्गों, नियोक्ताओं, कर्मचारियों, व्यापारियों आदि के लिए वन-स्टॉप पोर्टल साबित हुआ है.
पिछले साल दिल्ली सरकार की ओर से शुरू किए गए रोजगार बाजार पोर्टल का अच्छा असर होने का दावा किया गया है. दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि राजधानी दिल्ली में चौथी विनाशकारी कोविड लहर के बाद अनलॉक प्रक्रिया के दौरान रोजगार बाजार दिल्ली के बेरोजगारों के लिए लाइफलाइन बना हुआ है. रोजगार बाजार (Rozgar Bazaar) में जून में रोजाना लगभग एक हजार नए नौकरी खोजने वालों को पंजीकृत किया गया और 300 नई नौकरियां पोस्ट की गईं.
पोर्टल से लोगों को मिल रहा रोजगार
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं रोजगार मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार कोरोना महामारी के आर्थिक प्रभाव को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित है. इसलिए पिछले साल बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार बाजार पोर्टल लॉन्च किया था. पिछले साल लाखों युवाओं ने पंजीकरण कराया और नौकरी प्राप्त की थी. लोगों का यह भरोसा है कि अब भी हजारों नौकरी तलाशने वाले और रोजगार देने वाले, रोजगार बाजार पोर्टल में पंजीकरण कर रहे हैं. इस संकट के समय में युवाओं को नौकरी दिलाने में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
दिल्ली में 34,212 नौकरी खोजने वालों को पंजीकृत किया गया
दिल्ली में कुल 34,212 नौकरी खोजने वालों को पंजीकृत किया गया. इसके अलावा 1 से 30 जून 2021 के बीच 9,522 नई भर्तियां पोस्ट की गईं. इसके अलावा नौकरी चाहने वालों और रोजगार देने वालों के बीच में हर दिन 2500 बार वाट्सऐप, फोन कॉल और सीधे आवेदन के माध्यम से संपर्क हुआ है. जून में नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं के बीच कुल मिलाकर 75,000 बार संपर्क हुआ है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल कोरोना महामारी से प्रभावित नौकरी खोजने वालों और नियोक्ताओं को जोड़ने के लिए रोजगार बाजार jobs.delhi.gov.in लॉन्च किया था.
सभी वर्गों के लिए साबित हुआ वन स्टॉप पोर्टल
रोजगार बाजार सभी वर्गों के लिए वन-स्टॉप पोर्टल साबित हुआ है. सूक्ष्म व्यवसाय से लेकर, रसोइया, दर्जी, टेक्नीशियन, एमएसएमई लेखाकार, वेब डिजाइनर, सेल्स और मार्केटिंग पर्सन से लेकर अस्पतालों तक में कर्मचारियों को नौकरी देने के लिए दिल्ली सरकार के रोजगार बाजार (Rozgar Bazaar) पर भरोसा जताया है.
ये भी पढ़ें-रोजगार बाजार पोर्टल से 207 कंपनियां ब्लैक लिस्टेड, आवेदकों से पैसे मांगने का आरोप
ग्राहक सहायता और सेल्स में ज्यादा रोजगार के अवसर
वर्तमान में सबसे अधिक नौकरियां ग्राहक सहायता, डिलीवरी एक्जीक्यूटिव और सेल्स में हैं. रोजगार बाजार पोर्टल पर फुल टाइम जॉब के साथ-साथ पार्ट टाइम और वर्क फ्रॉम होम नौकरी के विकल्प भी उपलब्ध हैं. फ्रेशर्स के लिए लगभग 45 फीसदी पोस्ट उपलब्ध हैं. वहीं पुरुष-महिला के हिसाब से देखें तो कुल 41 फीसदी नौकरी उपलब्ध हैं, जिसमें से पुरुषों के लिए 36 फीसदी और महिलाओं के लिए 23 फीसदी नौकरी उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस का शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग कोर्स, युवाओं को मिल रहा रोजगार