नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी लगातार दावा करती रही है कि दिल्ली सरकार जनता के टैक्स के पैसे का सदुपयोग कर रही है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार फ्लाईओवरों के निर्माण में 500 करोड़ से अधिक राशि बचा चुकी है. पिछले 6 सालों में सरकार ने तय समय से पहले 10 फ्लाईओवर बना दिए हैं. इसे पर दिल्ली सरकार का एक वीडियो भी जारी हुआ है.
दिल्ली सरकार ने एक सूची जारी की है. सूची के अनुसार, सबसे ज्यादा 125 करोड़ रुपए मधुबन चौक कॉरिडोर में बचाए गए हैं. 422 करोड़ में बनने वाले मधुबन चौक से मुबरका चौक कॉरिडोर को 297 करोड़ में ही बना दिया गया. इसी तरह दो फ्लाईओवर्स में 100-100 करोड़ रुपए बचाए गए हैं.