नई दिल्लीः राजधानी में कोरोना की स्थिति को देखते हुए आने वाले त्योहारों में किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा, दिल्ली सरकार की क्या तैयारियां हैं, इस संबंध में दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव विजय देव आज अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेंगे.
कोरोना पर मुख्य सचिव केंद्र को सौंपेंगे रिपोर्ट देशभर में दशहरा, दीपावली सहित अन्य त्योहार का मौसम अब शुरू होने वाला है. इस समय भीड़ बढ़ेगी. जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा है. इस बार भीड़भाड़ वाली जगहों पर अब प्रशासन की विशेष नजर रहेगी.
केंद्र ने राज्य सरकारों से मांगी थी रिपोर्ट
त्योहारों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को अक्टूबर और नवंबर के लिए विशेष प्लान बनाने का आदेश दिया है. इसी आदेश के तहत दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव शनिवार शाम तक कोरोना के मद्देनजर बनाए गए ब्लूप्रिंट को जमा करेंगे.
इस संबंध में दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि देश में नवरात्र से त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता है. इस बार अक्टूबर माह में नवरात्र, दशहरा जैसे बड़े त्यौहार हैं. वहीं नवंबर महीने में दीपावली और छठ सहित अन्य त्योहार है. इन त्यौहारों के दौरान जगह-जगह पर भीड़ लगी रहती है.
त्योहार के नाम पर नहीं लगने दी जाएगी भीड़
महामारी के दौरान इस साल पहले की तरह भीड़ नहीं लगने दी जाएगी. ऐसे में प्रशासन जहां भीड़ की संभावना हो सकती है, बाजारों में, दुकानों में, वाहनों में सहित अन्य जगहों पर विशेष सख्ती बरतेगा. घरों में भी आयोजन करने के दौरान लोगों की सीमा तय की जाएगी.
यदि कहीं बड़े स्तर पर पूजा या अन्य कार्यक्रम होता है, तो आयोजन से पहले प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में त्योहारी सीजन में कहीं स्थिति नियंत्रण से बाहर ना चला जाए सरकार भी चिंतित हैं.