दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल सरकार ने बदले पॉलिटेक्निक कॉलेजों के नाम, BJP की मांग- माफी मांगें केजरीवाल - दिल्ली के पॉलिटेक्निक कॉलेज के नाम बदले

दिल्ली में MCD चुनाव को देखते हुए लगातार बीजेपी दिल्ली सरकार को घेरने में जुटी हुई है. गुरुवार को दिल्ली बीजेपी की ओर से बीजेपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इसमें दिल्ली सरकार द्वारा ऑठ पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट के नाम बदलने को लेकर बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने हमला. विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर क्या आरोप लगाए, पढ़िए पूरी खबर.

दिल्ली बीजेपी
दिल्ली बीजेपी

By

Published : Oct 14, 2021, 6:34 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली बीजेपी के सीनियर नेता और रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने साजिश के तहत आठ पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से महापुरुषों के नाम को साजिश के तहत हटाया है.

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि गुरु नानक देव जी, अंबेडकर जी और भाई परमानंद जैसे महापुरुषों का नाम साजिश के तहत पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट से हटाया गया है, जिसके बाद भाजपा के द्वारा लिखित तौर पर LG को शिकायत किए जाने के चलते दवाब में आकर केजरीवाल को दोबारा इंस्टिट्यूट के नाम इन्हीं महापुरुषों के नाम पर रखने पड़े. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी इस संकीर्ण सोच के लिए माफी मांगनी होगी.

BJP की मांग- माफी मांगें केजरीवाल

दिल्ली नगर निगम के चुनाव भले ही अगले साल होने वाले हो, लेकिन दिल्ली का सियासी पारा पूरी तरीके से गर्म चुका है. आज दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने मीडिया प्रभारी नवीन कुमार और बीजेपी के नेता इंद्रप्रीत सिंह बक्शी के साथ मिलकर एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार के ऊपर विजेंद्र गुप्ता के द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए.

ये भी पढ़ें-दिल्ली BJP 15 अक्टूबर से शुरू करेगी झुग्गी सम्मान यात्रा

विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने राजधानी के आठ पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से साधु संत और महापुरुषों के नाम को हटाया है, जिसमें गुरु नानक देव इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भी शामिल है. जिसका नाम बदलकर डीएसयू कैंपस रोहिणी रख दिया गया था. बाद में दिल्ली बीजेपी के द्वारा पूरे मामले को लेकर एलजी के पास शिकायत दर्ज कराए जाने और पूरे मामले पर जांच कमेटी बैठने के बाद दिल्ली सरकार ने दोबारा पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट का नाम बदलकर महापुरुषों के नाम पर रख दिया.

दिल्ली सरकार के द्वारा बीते दिनों राजधानी दिल्ली के आठ पॉलिटेक्निक कॉलेज जिनका नाम बदल दिया गया था, जिनमें गुरु नानक देव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, डॉक्टर अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कस्तूरबा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आर्यभट्ट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भाई परमानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जीबी पंत इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज, मीरा बाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इन सभी कॉलेजों का दिल्ली सरकार के द्वारा नाम बदल दिया गया था और बाकायदा इसका अखबार में विज्ञापन भी जारी किया गया था.

ये भी पढ़ें-यमुना की सफाई को लेकर दिल्ली भाजपा ने शुरू किया अभियान, कई नेता हुए शामिल

विज्ञापन में स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि गुरु नानक इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी का नाम बदलकर अब डीएसयू कैंपस रोहिणी रख दिया गया है. जिसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत दिल्ली बीजेपी के द्वारा एलजी को किए जाने के बाद जांच की गई और बाद में दिल्ली सरकार ने दिल्ली बीजेपी के द्वारा बनाए गए दबाव के चलते सभी आठों पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट का नाम वापस महापुरुषों के नाम पर रख दिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जिस तरह से आठ पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट का नाम चेंज कर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया उसको देखते हुए दिल्ली बीजेपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से माफी मांगने की मांग करती है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में करीब 13 हजार दुकानें सील, व्यापारी नेता बोले- लड़ेंगे हक की लड़ाई

बहरहाल दिल्ली बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने आठ पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट के नाम बदले जाने को लेकर पूरे मामले पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से माफी मांगने की मांग की है. विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि जिस तरह से दिल्ली के सरकार द्वारा इन आठ पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट का नाम बदला गया है. उससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. ऐसे में केजरीवाल सरकार को अपनी गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details