नई दिल्ली:दिल्ली मे अब सर्दी अच्छी खासी परनी शुरू हो गयी है. अब दिल्ली सरकार जगह-जगह रैन बसेरा का निर्माण करा रही है. पहले इस रैन बसेरा में सत्तर से अस्सी बेड हुआ करते थे, लेकिन अभी कोविड को देखते हुए सोशल डिस्टेन्स का पालन करना है तो अब एक रैन बसेरा में चालीस बेड ही लगाए जा रहे हैं.
दिल्ली सरकार ने सफदरजंग अस्पताल के पास बनवाया रैन बसेरा सफदरजंग अस्पताल के पास बना रैन बसेरा
सफदरजंग अस्पताल के पास भी दिल्ली सरकार द्वारा एक रैन बसेरा बनाया गया है. जिसमें सोशल डिस्टेन्स के साथ 40 बेड लगाए गए हैँ. जिसमें कंबल, तकिया और गद्दे की व्यवस्था की गयी है. रोजाना इसकी सफाई की जा रही है. साथ ही रोजाना सेनिटाइज भी किया जा रहा है.
बाहर से आने वाले लोगों को मिलेगी सहूलियत
सफदरजंग अस्पताल के पास रैन बसेरा बनाने का मकसद ये है कि दिल्ली से बाहर के लोग सफदरगंज और एम्स मे इलाज कराने आते हैं. जिनमे कई मरीजों का लम्बा इलाज चलता है. कुछ मरीज तो अस्पताल मे भर्ती हो जाते हैं और कुछ को बाहर रहकर समय-समय पर अस्पताल आकर इलाज करवाना पड़ता है और उनके साथ परिवार के कुछ सदस्य भी होते हैं. जो पैसे वाले हैं वो होटल या गेस्ट हॉउस में रहकर इलाज कराते हैं. लेकिन जो गरीब हैं उनको वहीं अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर इस सर्दी में खुले आसमान में रात गुजारनी पड़ती थी. लेकिन अब रैन बसेरा बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. दिल्ली सरकार एक दो दिन में कुछ और रैन बसेरा इन दोनों अस्पताल के आस पास लगाएगी.
कोविड को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे रैन बसेरा
दिल्ली में जगह-जगह रैन बसेरा बन जाने से उन बेघर लोगों को काफी राहत मिलेगी. इस बार जो रैन बसेरा बन रहा है वो कोविड महामारी को ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेन्स का पालन कर अलग-अलग बेड लगाए जा रहे हैं. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है. सुबह का नाश्ता दोपहर और रात का खाना भी दिया जा रहा है.