दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार ने राजा गार्डेन फ्लाईओवर का जीर्णोद्धार के लिए 1.87 करोड़ रुपए की मंजूरी दी - दिल्ली लेटेस्ट न्यूज

दिल्ली सरकार राजा गार्डेन फ्लाईओवर का जीर्णोद्धार करवाएगी. पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने 1.87 करोड़ रुपए के रीकार्पेटिंग कार्यों की मंजूरी दी है. पढ़ें पूरी खबर..

वाहन चोर गिरोह का खुलासा
वाहन चोर गिरोह का खुलासा

By

Published : Jun 1, 2022, 10:57 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार राजा गार्डेन फ्लाईओवर का जीर्णोद्धार करवाएगी. पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने 1.87 करोड़ रूपये के रीकार्पेटिंग कार्यों की मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर के सुदृढ़ीकरण में आधुनिकतम टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा ताकि आवागमन और अधिक सुरक्षित बन सके.



उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में यातायात को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा फोकस दिल्ली की सड़कों से भीड़भाड़ कम करना, उन्हें बेहतर बनाना और लोगों को सड़कों के इस्तेमाल का बेहतर अनुभव प्रदान करना है. मालूम हो कि राजा गार्डन फ्लाईओवर की सड़क की उपरी सतह पर दरार व गड्ढों के कारण उसका इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था और इससे यातायात प्रभावित हो रहा था.

वाहन चोर गिरोह का खुलासा

ये भी पढ़ें:भाजपा पर टोल टैक्स वसूली में 1180 करोड़ के घोटाले का आरोप, AAP ने LG से मांगा समय
राजा गार्डेन फ्लाईओवर के रीकार्पेटिंग कार्य के लिए 1.87 करोड़ रूपये के परियोजना कार्य को मंजूरी दी गई है. इसके तहत सड़क में मौजूदा दरारों को हटाने, स्टोन मैट्रिक्स डामर (एसएमए) के साथ रीकार्पेटिंग और थर्मोप्लास्टिक पेंट के साथ रोड मार्किंग का कार्य शामिल है. सिसोदिया ने इस संबंध में पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों को गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details