नई दिल्ली :दिल्ली सरकार ने वृक्ष प्रत्यारोपण के लिए चार एजेंसियों के पैनल को मंजूरी दी है. अब किसी भी परियोजना साइट से वृक्ष प्रत्यारोपण के लिए इन्हीं चार एजेंसियों में से किसी एक को चुना जा सकता है.
इन 4 एजेंसियों का हुआ चयन
दिल्ली सरकार के वन एवं पर्यावरण विभाग की तरफ से आज इस नीति के लिए चार एजेंसियों के पैनल को मंजूरी दी गई है. इन चार एजेंसियों में रोहित नर्सरी नई दिल्ली, DD MEP Engineers Gurugram, Green Morning Horticulture Hyderabad और RP Entrepreneurs शामिल है. दिल्ली में अब किसी भी परियोजना साइट से वृक्ष प्रत्यारोपण करने के लिए इन सूचीबद्ध एजेंसियों में से किसी एजेंसी का चयन करना होगा.
2020 में लागू की गई थी वृक्ष प्रत्यारोपण नीति
दिल्ली सरकार ने पिछले साल के अंत में वृक्ष प्रत्यारोपण नीति- 2020 लागू किया था. इसके तहत, जरूरी विकास परियोजनाओं से जुड़े कार्यों के कारण हटाए जाने वाले पेड़ों को दूसरी जगह प्रत्यारोपित किया जाना है. इस नीति के तहत कहा गया था कि कार्यस्थल पर पेड़ों के संरक्षण की संभावना न होने की स्थिति में कम से कम 80 फीसदी पेड़ों को वैज्ञानिक रूप से प्रत्यारोपित किया जाए.
कुल 13 एजेंसियों ने किया था आवेदन
वन एवं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि एजेंसियों के पैनल के लिए न्यूनतम तकनीकी पात्रता मानदंड तय किए गए थे. वन्यजीव विभाग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन के बाद 13 एजेंसियों ने इसके लिए आवेदन किया था. तय मानदंडों को पूरा न करने के कारण 9 एजेंसियों के आवेदन को निरस्त कर दिया गया था. विशेषज्ञ समिति द्वारा विस्तृत विचार-विमर्श और परीक्षण के बाद सरकार ने चार एजेंसियों के पैनल को मंजूरी दी है.