नई दिल्ली:राजधानी में दिल्ली सरकार द्वारा आम लोगों के लिए मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत किए जाने के बाद महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली में महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत करने की घोषणा (delhi government announces mahila mohalla clinic) की है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर के दी. महिला मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से महिलाओं को स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं, जांच, दवाइयां व टेस्ट मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी. राज्य सरकार के इस पहल की खूब सराहना की जा रही है.
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट किया, दिल्ली की महिलाओं के लिए खुशखबरी. आज से दिल्ली की विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं में एक और नई पहल होने जा रही है. सरकार महिलाओं के लिए विशेष 'महिला मोहल्ला क्लिनिक' शुरू करने जा रही है जहां महिलाओं को अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं जांच, दवाइयां व टेस्ट मुफ्त उपलब्ध होंगे. इस ट्वीट पर काफी संख्या में लोग खुशी जताते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं.