दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार ने की महिला मोहल्ला क्लीनिक की घोषणा, दिया महिलाओं को बड़ा तोहफा

दिल्ली सरकार ने बुधवार को महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत किए जाने की घोषणा (delhi government announces mahila mohalla clinic) की है. इस घोषणा के बाद महिलाओं में खुशी की लहर है और सरकार के इस निर्णय की काफी सराहना की जा रही है.

delhi government announces mahila mohalla clinic
delhi government announces mahila mohalla clinic

By

Published : Nov 2, 2022, 12:07 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में दिल्ली सरकार द्वारा आम लोगों के लिए मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत किए जाने के बाद महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली में महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत करने की घोषणा (delhi government announces mahila mohalla clinic) की है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर के दी. महिला मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से महिलाओं को स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं, जांच, दवाइयां व टेस्ट मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी. राज्य सरकार के इस पहल की खूब सराहना की जा रही है.

अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट किया, दिल्ली की महिलाओं के लिए खुशखबरी. आज से दिल्ली की विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं में एक और नई पहल होने जा रही है. सरकार महिलाओं के लिए विशेष 'महिला मोहल्ला क्लिनिक' शुरू करने जा रही है जहां महिलाओं को अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं जांच, दवाइयां व टेस्ट मुफ्त उपलब्ध होंगे. इस ट्वीट पर काफी संख्या में लोग खुशी जताते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें-केजरीवाल बोले- LG हमें गाली देते हैं, उपराज्यपाल ने कहा झूठ बात..., पढ़ें पूरा मामला

दिल्ली में किन-किन जगहों पर महिला मोहल्ला क्लिनिक खोले जाएंगे, इसके लिए भी सरकार ने पूरा खाका तैयार कर लिया है. आने वाले दिनों में सरकार इसकी पूरी जानकारी दिल्ली के लोगों के साथ साझा कर सकती है. इस घोषणा के बाद महिलाओं में खुशी की लहर है. जहां अब तक महिलाएं दिल्ली में मुफ्त बस सेवा का लाभ ले रही थीं, वहीं अब वे महिला मोहल्ला क्लिनिक में अपना मुफ्त इलाज भी करा सकेंगी. इससे उन महिलाओं को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी, जो पैसे की तंगी कारण अपना इलाज नहीं करा पाती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details