नई दिल्ली: हॉट स्पॉट्स इलाकों की दिल्ली में अचानक वृद्धि हुई. हालांकि 100 तक पहुंच चुकी इस संख्या में बीते दिन 2 की कमी हुई और 98 कंटेंमेंट जोन रह गए. इन इलाकों में भी अब संक्रमण न फैले इसे लेकर दिल्ली सरकार और कड़े नियम लागू करने जा रही है. हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन के अंदर लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह फैसला किया है.
दिल्ली सराकार का बड़ा आदेश 14 दिन में 3 बार स्क्रीनिंग
आदेश में कहा गया है कि अगर अभी तक किसी कंटेनमेंट जोन में स्क्रीनिंग नहीं हुई है, तो अगले 3 दिन के अंदर पहली स्क्रीनिंग की जाए और इसके बाद प्रोटोकॉल के हिसाब से कोरोना टेस्ट किए जाएं. अभी तक हॉट स्पॉट के अंदर हर घर के हिसाब से सर्वे किए जाते थे और अगर कोई परेशानी नजर आती थी, तभी कार्रवाई होती थी, लेकिन अब हॉट स्पॉट में रह रहे हर व्यक्ति के लिए 14 दिन में तीन बार की स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी गई है.
आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य
10 हजार से ज्यादा आबादी वाले कंटेंमेंट जोन के लिए माइक्रो लेवल प्लानिंग का आदेश दिया गया है. वहीं, कंटेंमेंट जोन में रह रहे हर व्यक्ति के लिए अब मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप इन्स्टॉल करना जरूरी कर दिया गया है. यह भी कहा गया है कि अब कंटेंमेंट जोन में रह रहे 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों का एक डाटाबेस तैयार किया जाएगा, ताकि उनपर खास नजर रखी जा सके. इसके अलावा, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के मद्देनजर आयुष मंत्रालय के जरिये जारी किए गए दिशानिर्देशों से भी लोगों को अवगत कराने उन्हें लागू कराने को कहा गया है.
योग, काढ़ा और च्यवनप्राश
लोगों को पूरे दिन गर्म पानी पीने, लगभग 30 दिनों तक प्रतिदिन योगासन और प्राणायाम करने, खाने में लहसुन, जीरा, धनिया और हल्दी का अनिवार्य प्रयोग करने आदि सुझाव दिए गए हैं. इसके अलावा, सुबह 10 ग्राम च्यवनप्राश लेने का सुझाव दिया गया है. साथ ही तुलसी, दालचीनी, कालीमिर्च और मुनक्का आदि से तैयार काढ़ा और 150 मिली गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी डालकर दिन में एक या दो बार पीने को कहा गया है. साथ में कफ या गला सूखने की स्थिति में शहद के साथ लौंग पाउडर मिलाकर दिन में 2-3 बार लेने को कहा गया है.