नई दिल्ली: सरकार ने इस साल भी छठ महापर्व पर छुट्टी का ऐलान किया है. 20 नवंबर को छुट्टी का ऐलान करते हुए छठ व्रतियों को बधाई दी है. वहीं कोरोना को लेकर इस पर्व का सार्वजनिक रूप से आयोजन करने की इजाजत नहीं दी गई है, जिसे भाजपा नेताओं ने राजनीति से प्रेरित बताया है. वहीं दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल के लोग पिछले कुछ दिनों से सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.
20 नवंबर को होगी दिल्ली में छठ की छुट्टी, केजरीवाल सरकार ने किया ऐलान - छठ के सार्वजनिक आयोजनों पर रोक दिल्ली
दिल्ली सरकार ने इस साल भी छठ महापर्व पर छुट्टी का ऐलान किया है. अब 20 नवंबर को पूरे प्रदेश में सरकारी कामकाज बंद रहेगा. छुट्टी का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने छठ व्रतियों को बधाई दी है.
![20 नवंबर को होगी दिल्ली में छठ की छुट्टी, केजरीवाल सरकार ने किया ऐलान delhi-government-announced-chhath-holiday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9571927-352-9571927-1605622360083.jpg)
चार दिन तक रहेगा छठ
चार दिवसीय छठ उत्सव बुधवार यानि कल से शुरू हो जाएगा. इसके अंतिम दो दिनों में श्रद्धालु पूजा करेंगे और सुबह तथा शाम में नदी या अन्य जल निकायों में डुबकी लगाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे. 20 नवंबर को शाम में डूबते सूरज को श्रद्धालु पूजा करेंगे और 21 नवंबर को उगते सूरज को अर्घ्य के साथ पर्व समाप्त हो जाएगा. सरकार द्वारा छठ के सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगाने पर पूर्वांचल के लोगों में नाराजगी थी, इस बीच अरविंद केजरीवाल ने छठ पूजा के दिन छुट्टी का ऐलान कर दिया है. अब देखना होगा कि इसका कितना असर होता है.