दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Teachers Visit to Finland: दिल्ली सरकार ने LG के पास दोबारा भेजा प्रस्ताव, केजरीवाल बोले- जल्द मंजूरी दीजिए...

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजे जाने का दिल्ली सरकार का प्रस्ताव नामंजूर कर दिया था. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने इस फैसले का जमकर विरोध किया था. अब एक बार फिर यही प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास भेजा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 20, 2023, 5:19 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 5:28 PM IST

नई दिल्लीःदिल्‍ली सरकार और उपराज्‍यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच खींचतान लगातार जारी है. एक बार फिर दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने का प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास भेजा है. इससे पहले, पिछले दिनों उन्होंने प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया था. मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री सिसोदिया समेत कई नेताओं ने एलजी आवास और विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया था.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रस्ताव की कॉपी ट्वीट करते हुए उपराज्यपाल से इसे जल्दी मंजूर करने का आग्रह किया है. दिल्‍ली सरकार का कहना है कि फाइल को तत्‍काल मंजूरी देनी चाहिए. सरकार ने कहा कि एलजी टीचर्स ट्रेनिंग में बाधा ना बनें. सरकार का कहना है कि एलजी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश मानने होंगे. उपराज्यपाल का दिल्ली सरकार की सारी फाइलें मंगवाना सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ है.

वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- मुझे उम्मीद है कि एलजी साहब दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए विदेश जाने की अनुमति देंगे. वहीं उन्होंने एक अन्य ट्वीट में पंजाब के शिक्षकों के सिंगापुर जाने का जिक्र किया. उन्होंने लिखा- पंजाब के स्कूलों के 36 प्रिंसिपल ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर जा रहे हैं. दिल्ली के शिक्षकों को फिनलैंड ट्रेनिंग जाने से एलजी साहब ने रोक दिया. पंजाब में लोगों के काम रोकने के लिए कोई एलजी नहीं है. मेरी दिल्ली के एलजी से विनती है कि हमारे दिल्ली के टीचर्स को भी ट्रेनिंग के लिए जाने दें.

ये भी पढ़ेंः Maliwal Dragged Case: स्वाति मालीवाल से छेड़छाड़ करने वाला शख्स पहले भी कर चुका है ऐसी वारदात

चिट्ठी भेजने का सिलसिला जारीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल को लेकर कही गई बातों को लेकर राजभजन से एक चिट्ठी लिखी गई. इसमें मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में उनकी ओर से एलजी को लेकर कही गई बातों पर आपत्ति जताई गई. सदन में केजरीवाल ने कहा था कि ‘कौन LG’, ‘कहां से आया LG? चिट्ठी में कहा गया था कि इन शब्दों का इस्तेमाल करना बहुत अपमानजनक है. इसके बाद केजरीवाल ने भी शुक्रवार सुबह एक चिट्ठी एलजी को लिखी, जिसमें उन्होंने उनका काम करने की बात कही गई. केजरीवाल ने इस चिट्ठी के साथ ट्वीट किया- सर, हमें अपना काम करने दीजिए, आप दिल्ली की क़ानून व्यवस्था ठीक कीजिए ताकि कंझावला जैसा दूसरा केस फिर ना हो…

ये भी पढ़ेंः हमें अपना काम करने दीजिए..., सीएम केजरीवाल ने दिया LG को जवाब

Last Updated : Jan 20, 2023, 5:28 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details