नई दिल्लीःदिल्ली सरकार और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच खींचतान लगातार जारी है. एक बार फिर दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने का प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास भेजा है. इससे पहले, पिछले दिनों उन्होंने प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया था. मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री सिसोदिया समेत कई नेताओं ने एलजी आवास और विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया था.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रस्ताव की कॉपी ट्वीट करते हुए उपराज्यपाल से इसे जल्दी मंजूर करने का आग्रह किया है. दिल्ली सरकार का कहना है कि फाइल को तत्काल मंजूरी देनी चाहिए. सरकार ने कहा कि एलजी टीचर्स ट्रेनिंग में बाधा ना बनें. सरकार का कहना है कि एलजी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश मानने होंगे. उपराज्यपाल का दिल्ली सरकार की सारी फाइलें मंगवाना सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ है.
वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- मुझे उम्मीद है कि एलजी साहब दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए विदेश जाने की अनुमति देंगे. वहीं उन्होंने एक अन्य ट्वीट में पंजाब के शिक्षकों के सिंगापुर जाने का जिक्र किया. उन्होंने लिखा- पंजाब के स्कूलों के 36 प्रिंसिपल ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर जा रहे हैं. दिल्ली के शिक्षकों को फिनलैंड ट्रेनिंग जाने से एलजी साहब ने रोक दिया. पंजाब में लोगों के काम रोकने के लिए कोई एलजी नहीं है. मेरी दिल्ली के एलजी से विनती है कि हमारे दिल्ली के टीचर्स को भी ट्रेनिंग के लिए जाने दें.