नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना की गंभीरता लगातार बनी हुई है. बीते 24 घंटे के दौरान ही करीब 5 हजार नए मामले सामने आए हैं और 89 मरीजों की मौत हुई है. इस बीच दिल्ली सरकार ने अपने दफ्तरों में एक समय में कर्मचारियों की संख्या को कम करने के लिए उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजा था, जिसपर उपराज्यपाल ने मुहर लगा दी है. अब एक समय में दिल्ली सरकार के दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारी ही आ सकेंगे.
दिल्ली सरकार के दफ्तरों में सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करने के मद्देजनर यह फैसला किया गया है. दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग ने दिल्ली के उपराज्यपाल से इसकी अनुमति मांगी थी, जिसकी अब मंजूरी मिल गई है. इसके अनुसार, ग्रेड -1 व उससे ऊपर रैंक के अधिकारियों को छोड़कर बाकी सभी कर्मचारियों में से 50 फीसदी कर्मचारी ही हर दिन दफ्तर आ सकेंगे और बाकी 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करना होगा.
HOD बनाएंगे शेड्यूल
इससे जुड़े आदेश में कहा गया है कि सभी विभागों के एचओडी यह तय करें कि आधे लोग घर से काम करें और बाकी को दफ्तर बुलाया जाए. इसे लेकर शेड्यूल तैयार करने की जिम्मेदारी भी एचओडी की ही होगी. हालांकि आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, सिविल डिफेंस, जिला प्रशासन, सफाई, पानी, बिजली, आपदा प्रबंधन और कोरोना से जुड़े अन्य इमरजेंसी सेवाओं में लगे कर्मचारियों पर यह प्रस्ताव लागू नहीं होगा.