DU रेगुलर पाठ्यक्रम में एडमिशन न मिले तो चिंता की बात नहीं, यहां एडमिशन ले सकती हैं दिल्ली की लड़कियां - दिल्ली युनिवर्सिटी कट ऑफ
दिल्ली में रहने वाली लड़कियों को यदि हाई कट ऑफ के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय के रेगुलर पाठ्यक्रम (DU regular course) में एडमिशन नहीं मिलता है तो वह रेगुलर कॉलेज की तरह ही नॉन कॉलेजिएट ऑफ वुमन एजुकेशन बोर्ड(Non-Collegiate of Women Education Board) (NCWEB) में एडमिशन ले सकती हैं. यहां पर भी एडमिशन कट ऑफ के आधार पर ही मिलता है. छात्राओं को इसके लिए अलग से फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है.
नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. वहीं हाई कट ऑफ के कारण दिल्ली की रहने वाली लड़कियों को दिल्ली विश्वविद्यालय में रेगुलर कॉलेज (DU regular course) में एडमिशन अगर नहीं मिलता है तो उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. वह रेगुलर कॉलेज की तरह ही नॉन कॉलेजिएट ऑफ वुमन एजुकेशन बोर्ड ( एनसीवेब ) में एडमिशन ले सकती हैं. यहां पर भी एडमिशन कट ऑफ के आधार पर ही मिलता है.
दिल्ली विश्वविद्यालय में अगर हाई कट-ऑफ के कारण छात्राओं का एडमिशन नहीं हो पाता है तो दिल्ली की रहने वाली छात्राओं के पास नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में एडमिशन लेने का मौका है. छात्राओं को इसके लिए अलग से फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है. वहीं यहां पर भी छात्राओं को एडमिशन कट ऑफ के आधार पर ही मिलता है. गत वर्ष हंसराज कॉलेज और मिरांडा हाउस कॉलेज की कट ऑफ 88 फ़ीसदी रही थी.
DU प्रशासन ने अफगानी छात्रों को हर संभव मदद का दिया आश्वासन
एनसीवेब में दो पाठ्यक्रम BA प्रोग्राम और B Com प्रोग्राम उपलब्ध हैं. यहां पर पढ़ाई पूरी तरह से रेगुलर कॉलेज की तरह ही होती है. छात्रों को शनिवार और रविवार को क्लास दी जाती है लेकिन फिलहाल की स्थिति की वजह से यह क्लास ऑनलाइन ही आयोजित की जा रही है. वहीं इच्छुक छात्र स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
डीयू में एडमिशन के लिए अब तक पांच लाख से ज्यादा छात्रों ने किया आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय में नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (non collegiate women education board) के 26 स्नातक अध्ययन केंद्र है. इसमें आदिति महाविद्यालय, आर्यभट्ट कॉलेज, भगिनी निवेदिता कॉलेज, भारती कॉलेज, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, डॉ. बीआर अंबेडकर कॉलेज, हंसराज कॉलेज, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, जीसस एंड मैरी कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, केशव महाविद्यालय, लक्ष्मीबाई कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, मैत्री कॉलेज, माता सुंदरी कॉलेज, मिरांडा हाउस, मोतीलाल नेहरू कॉलेज, पीजीडीएवी कॉलेज, राजधानी कॉलेज, रामानुजन कॉलेज, सत्यवती कॉलेज इवनिंग, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, श्री अरबिंदो कॉलेज, श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स और विवेकानंद कॉलेज शामिल हैं.