नई दिल्ली:चाणक्यपुरी इलाके में बने एक नामी होटल में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती ने अपने दोस्त पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है. पीड़िता के आरोप को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है.
जानकारी के अनुसार युवती दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहती है. पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया है कि बीते 20 फरवरी को मुम्बई में रहने वाला उसका दोस्त दिल्ली आया था. उसने सुबह के समय युवती को मैसेज कर अपने दोस्त के घर बुलाया लेकिन उसने इनकार कर दिया. इसके बाद उसने युवती को खान मार्किट में बुलाया. युवती वहां पर उससे मिलने के लिए पहुंची. यहां एक रेस्तरां में दोनों ने नाश्ता किया. इसके बाद वह युवती को अपने साथ नजदीकी पांच सितारा होटल के एक कमरे में ले गया.
होटल के कमरे में किया दुष्कर्म
चाणक्यपुरी: होटल के कमरे में दोस्त ने ही किया दुष्कर्म - five star hotel Chanakyapuri fir registered
युवती ने बताया है कि बीते 20 फरवरी को मुम्बई में रहने वाला उसका दोस्त दिल्ली आया था. उसने सुबह के समय युवती को मैसेज कर अपने दोस्त के घर बुलाया, लेकिन उसने इनकार कर दिया. इसके बाद उसने युवती को खान मार्केट में बुलाया.
होटल के कमरे में दोस्त ने ही किया दुष्कर्म,
पीड़ित युवती का आरोप है कि होटल के कमरे में दोस्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं उसे धमकी भी दी कि वह इस बारे में किसी को न बताए. पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत चाणक्यपुरी पुलिस से की. पुलिस ने उसका बयान लेकर इस बाबत एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है.