Delhi Petrol Diesel Price: दिल्ली में आज नहीं बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने कितना है रेट - दिल्ली सीएनजी दाम
देश भर में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच घरेलू बाजार में ईंधन (Delhi Fuel Price Updates) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से रोज कमाने वाले लोगों की जेब पर काफी असर पड़ रहा है. हालांकि आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है लेकिन दाम अभी भी ज्यादा है.
दिल्ली पेट्रोल डीजल दाम
By
Published : Jul 9, 2021, 8:20 AM IST
नई दिल्लीः घरेलू बाजार में ईंधन (Delhi Fuel Price Updates) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. हालांकि आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है, लेकिन दाम अभी भी ज्यादा है. आज दिल्ली में पेट्रोल 100.62 और डीजल 89.68 लीटर बिक रहे हैं. वहीं CNG 44.30 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है.
दिल्ली में पेट्रोल 100.62रुपये बिक रहा है, जबकि मुंबई में पेट्रोल का दाम 106.65रुपये, कोलकाता में 100.68रुपयेऔर चेन्नई में 101.42रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दामों की बात करें तो दिल्ली में डीजल 89.68 प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में डीजल के दाम 97.24 रुपये, कोलकाता में 92.71 रुपयेऔर चेन्नई में 94.20 रुपये है.
4 मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतें...
शहर
कल के दाम(₹)
आज के दाम(₹)
दिल्ली
100.62
100.62
मुंबई
106.65
106.65
कोलकाता
100.68
100.68
चेन्नई
101.42
101.42
4 मेट्रो शहरों में डीजल की कीमतें
शहर
कल के दाम(₹)
आज के दाम(₹)
दिल्ली
89.68
89.68
मुंबई
97.24
97.24
कोलकाता
92.71
92.71
चेन्नई
94.20
94.20
सीएनजी बन सकता है विकल्प
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण लोग को विकल्प तलाशने पर मजबूर हो गए और सीएनजी की तरफ रुख करने लगे थे. सीएनजी सस्ता होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी अच्छा है. लेकिन इसके दाम भी बढ़ा दिये गए हैं, जिससे लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है.
दिल्ली में CNG की कीमत 44.30 रूपये प्रति किलोग्राम हो गई है. जो कि कल तक 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम थी. वहीं पीएनजी के विकल्प को भी महंगा कर दिया गया है. दिल्ली में PNG अब 29.66 रूपय प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की दर पर मिलेगी तो वही नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की दर बढ़ोतरी के बाद 29.61 रूपये होगी.
दिल्ली और मुंबई में CNG की कीमतें...
शहर
कल के दाम(₹)
आज के दाम(₹)
दिल्ली
44.30
44.30
मुंबई
47.90
47.90
कैसे होता है दाम तय...?
पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Delhi Fuel Price Update) में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.