नई दिल्लीः देश भर में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच घरेलू बाजार में ईंधन (Delhi Fuel Price Updates) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से रोज कमाने वाले लोगों की जेब पर काफी असर पड़ रहा है. इसी बीच दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है, जबकि रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं हुआ था.
राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 29पैसे बढ़कर 96.47रुपये और डीजल 29पैसे बढ़कर 87.33 रुपये पहुंच गया है. वहीं मुंबई में आज पेट्रोल 102.64 रुपये और डीजल94.76 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 96.04 रुपये और डीजल 90.18रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 97.74 रुपये और डीजल 91.97रुपये है, जबकि राजधानी दिल्ली में सीएनजी (Cng Price in Delhi) के दाम 43.40 रुपये हैं.
ये भी पढ़ेंः-Delhi Fuel Price Update: 2 दिन बाद थमे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए दिल्ली का हाल...
4 मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतें...
शहर | कल के दाम(₹) | आज के दाम(₹) |
दिल्ली | 96.18 | 96.47 |
मुंबई | 102.36 | 102.64 |
कोलकाता | 96.12 | 96.04 |
चेन्नई | 97.48 | 97.74 |