नई दिल्लीः देश भर में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच घरेलू बाजार में ईंधन (Delhi Fuel Price Updates) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से रोज कमाने वाले लोगों की जेब पर काफी असर पड़ रहा है. दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज हुई.
राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 27पैसेबढ़कर 96.18 रुपये और डीजल 23पैसेबढ़कर 87.04 रुपये पर पहुंच गया. वहीं मुंबई में आज पेट्रोल 102.36रुपये और डीजल94.45 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 96.12 रुपये और डीजल 89.88 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 97.48रुपये और डीजल 91.69रुपये है, जबकि राजधानी दिल्ली में सीएनजी (Cng Price in Delhi) के दाम 43. 04रुपये हैं.
4 मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतें...
शहर | कल के दाम(₹) | आज के दाम(₹) |
दिल्ली | 95.91 | 96.18 |
मुंबई | 102.1 | 102.36 |
कोलकाता | 95.86 | 96.12 |
चेन्नई | 97.24 | 97.48 |