नई दिल्ली:कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री रही कृष्णा तीरथ शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर दोबारा कांग्रेस का दामन थाम लिया है. करीब 4 साल पहले कांग्रेस का साथ छोड़ कृष्णा तीरथ ने भाजपा को ज्वाइन कर लिया था.
वहीं अब कृष्णा तीरथ की घर वापसी हो गई है. बता दें कि कृष्णा तीरथ यूपीए कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रह चुकी हैं और जनवरी 2015 में कांग्रेस को छोड़, भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं थीं.
वैसे इस बात कयास कुछ समय से पहले से लगाया जा रहा था कि कृष्णा वापस कांग्रेस में जा सकती हैं. क्योंकि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित से उन्होंने कुछ समय पहले मुलाकात की थी. उसी समय से ये कहा जा रहा था कि वे भाजपा को छोड़ सकती हैं.
आपको बता दें कि कृष्णा तीरथ दलितों के अधिकारों के लिए संघर्ष के लिए जानी जाती हैं. वो 2009 में उत्तर-पश्चिम दिल्ली से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं.