दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी नहीं कर रही कूड़े का निस्तारण, समय पर नहीं खत्म होंगे कूड़े के पहाड़- राजा इकबाल सिंह

दिल्ली के पूर्व मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली में कूड़ा कम होने की बजाए बढ़ रहा है. इकबाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सत्ता जब से दिल्ली नगर निगम में आई है तब से कोई कार्य नहीं हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 13, 2023, 7:29 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है. दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष व पूर्व महापौर राजा इकबाल सिंह ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी ने जब नगर निगम की सत्ता संभाली है तब से निगम के सभी कार्य पूरी तरह से ठप हो चुके हैं. आम आदमी पार्टी ने जहां दिल्ली के नागरिकों से तीनों कूड़े के पहाड़ों को साल भर में खत्म करने का वादा किया था. वही उसके स्थान पर आम आदमी पार्टी ने अपनी विफलता के कारण दिल्ली में विभिन्न जगहों पर कूड़े के नए छोटे छोटे पहाड़ बना दिए हैं.

नहीं हो रहा कूड़े का निस्तारण: सिंह ने कहा कि दिल्ली की तीनों लैंडफिल साइट भलस्वा, ओखला और गाजीपुर को 2024 तक खत्म किया जाना था मगर आम आदमी पार्टी के कारण अब इन तीनों लैंडफिल साइट पर कूड़े का निस्तारण नहीं हो पा रहा है. इसके कारण यह तीनों कूड़े के पहाड़ दिल्ली से जल्दी हटते नजर नहीं आ रहे हैं. राजा इकबाल सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी नागरिकों की आँखों में धूल झोंकने के लिए इन कूड़े के पहाड़ों को फैला रही है ताकि इनकी ऊंचाई ज्यादा न दिखाई दें और नागरिकों के बीच कूड़े के पहाड़ों की ऊंचाई कम होने का भ्रम फैलाया जा सके. उन्होंने बताया कि जब से आम आदमी पार्टी ने निगम में सत्ता संभाली है तब से कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया न के बराबर हो गई है.

दिल्ली में जगह जगह कूड़े के ढ़ेर लग गए हैं और आम नागरिक बुरी तरह से परेशान हैं. उन्होंने बताया कि लैंडफिल साइटों पर लगातार नया कूड़ा पहुंच रहा है जिसके कारण पुराने कूड़े का निस्तारण नहीं हो रहा है. लैंडफिल साइटों पर लगातार कूड़े की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली के सीएम और मेयर ने किया भलस्वा लैंड फील्ड साइट का दौरा, कहा- 2024 तक 45 लाख टन कूड़ा होगा साफ

नहीं दी जाती है समय पर वेतन: राजा इक़बाल सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने निगम के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को महीने की पहली तारीख को वेतन देने के नाम का डंका बजाया था. लाखों रुपये खर्च किए गए थे मगर आम आदमी पार्टी का यह वादा पूरी तरह से खोखला निकला. आम आदमी पार्टी के शासन में अभी भी निगम कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है व पेंशन कर्मी अपनी पेंशन के लिए परेशान हैं.

ये भी पढे़ं:आम आदमी पार्टी नागरिकों के हितों में लिए जाने वाले फैसलों पर चर्चा नहीं करना चाहती: राजा इकबाल सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details