नई दिल्ली:दिल्ली में पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है. दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष व पूर्व महापौर राजा इकबाल सिंह ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी ने जब नगर निगम की सत्ता संभाली है तब से निगम के सभी कार्य पूरी तरह से ठप हो चुके हैं. आम आदमी पार्टी ने जहां दिल्ली के नागरिकों से तीनों कूड़े के पहाड़ों को साल भर में खत्म करने का वादा किया था. वही उसके स्थान पर आम आदमी पार्टी ने अपनी विफलता के कारण दिल्ली में विभिन्न जगहों पर कूड़े के नए छोटे छोटे पहाड़ बना दिए हैं.
नहीं हो रहा कूड़े का निस्तारण: सिंह ने कहा कि दिल्ली की तीनों लैंडफिल साइट भलस्वा, ओखला और गाजीपुर को 2024 तक खत्म किया जाना था मगर आम आदमी पार्टी के कारण अब इन तीनों लैंडफिल साइट पर कूड़े का निस्तारण नहीं हो पा रहा है. इसके कारण यह तीनों कूड़े के पहाड़ दिल्ली से जल्दी हटते नजर नहीं आ रहे हैं. राजा इकबाल सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी नागरिकों की आँखों में धूल झोंकने के लिए इन कूड़े के पहाड़ों को फैला रही है ताकि इनकी ऊंचाई ज्यादा न दिखाई दें और नागरिकों के बीच कूड़े के पहाड़ों की ऊंचाई कम होने का भ्रम फैलाया जा सके. उन्होंने बताया कि जब से आम आदमी पार्टी ने निगम में सत्ता संभाली है तब से कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया न के बराबर हो गई है.
दिल्ली में जगह जगह कूड़े के ढ़ेर लग गए हैं और आम नागरिक बुरी तरह से परेशान हैं. उन्होंने बताया कि लैंडफिल साइटों पर लगातार नया कूड़ा पहुंच रहा है जिसके कारण पुराने कूड़े का निस्तारण नहीं हो रहा है. लैंडफिल साइटों पर लगातार कूड़े की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है.